ISUZU D-Max Safety Rating: इसुजु डी-मैक्स को मिला 5 स्टार यूरो एनकैप सेफ्टी रेटिंग

हाल ही में लॉन्च हुए नए इसुजु डी-मैक्स पिक-अप ट्रक को यूरोपीय एनकैप क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। इसुजु डी-मैक्स ने एडल्ट सेफ्टी में 32.2 पॉइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 42.2 पॉइंट स्कोर किये हैं। कुल मिलाकर इसुजु डी-मैक्स का क्रैश टेस्ट में प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा। इस पिक-अप ट्रक में ड्राइवर केबिन और पैसेंजर केबिन को काफी सुरक्षित पाया गया।

ISUZU D-Max Safety Rating: इसुजु डी-मैक्स को मिला 5 स्टार यूरो एनकैप सेफ्टी रेटिंग

इसुजु डी-मैक्स में दो फ्रंट एयर बैग के साथ सभी कम्पार्टमेंट में साइड एयरबैग भी दिए गए हैं। हालांकि, कुछ जगह में इसकी सेफ्टी थोड़ी कंजारो भी पाई गई है। ड्राइवर केबिन में घुटनों की सेफ्टी में थोड़ी कमी देखी गई है, लेकिन कुल मिलाकर सेफ्टी में कार का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसुजु डी-मैक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं।

ISUZU D-Max Safety Rating: इसुजु डी-मैक्स को मिला 5 स्टार यूरो एनकैप सेफ्टी रेटिंग

भारत में यह पिक-अप ट्रक का मुकाबला महिंद्रा बोलेरो से है। इसुजु डी-मैक्स को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसे 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसुजु डी-मैक्स व एस-कैब बीएस6 मॉडल की बुकिंग कंपनी के सभी डीलरशिप व ऑनलाइन तरीके से वेबसाईट पर शुरू कर दी गयी है।

ISUZU D-Max Safety Rating: इसुजु डी-मैक्स को मिला 5 स्टार यूरो एनकैप सेफ्टी रेटिंग

इसुजु डी-मैक्स को कुल तीन वैरिएंट सुपर स्ट्रांग, स्टैंडर्ड व कैब चेसिस में लाया गया है जिसकी अलग-अलग क्षमताएं हैं। इसके बीएस6 सुपर स्ट्रांग मॉडल की क्षमता 1710 किलोग्राम भार उठाने की है जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 1240 किलोग्राम भार उठा सकता है। इसुजु डी-मैक्स एस-कैब बीएस6 को दो वैरिएंट स्टैंडर्ड व हाई राइड में लाया गया है।

ISUZU D-Max Safety Rating: इसुजु डी-मैक्स को मिला 5 स्टार यूरो एनकैप सेफ्टी रेटिंग

इसुजु डी-मैक्स के स्टाइल में कई बदलाव किये गये हैं, जिस वजह से पहले आकर्षक लुक देती है, इसमें नया ग्रिल व नया बोनट दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो रूफ रेल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, साइड स्टेप, ड्राप डाउन टेल गेट, एक्सटर्नल रियर व्यू मिरर, फ्रंट व रियर बम्पर, फ्रंट स्क्फ प्लेट, रेडिएटर ग्रिल आदि दिया गया है।

ISUZU D-Max Safety Rating: इसुजु डी-मैक्स को मिला 5 स्टार यूरो एनकैप सेफ्टी रेटिंग

इसके इंटीरियर को डुअल टोन कलर स्कीम के साथ पियानो ब्लैक एक्सेंट में रखा गया है, कम आवाज के लिए इंसुलेटेड केबिन दिया गया है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट दिया गया है जो कि एप्पल कारप्ले व एंड्राइड सपोर्ट करता है, इसके सीट अपहोल्स्ट्री व स्टीयरिंग व्हील में भी बदलाव किये गये हैं।

ISUZU D-Max Safety Rating: इसुजु डी-मैक्स को मिला 5 स्टार यूरो एनकैप सेफ्टी रेटिंग

इसुजु डी-मैक्स बीएस6 के सुरक्षा फीचर्स में पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर क्लाइमेट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, कई एयरबैग, मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है। इसके फ्रंट पैसेंजर सीट को भी स्लाइड और एडजस्ट किया जा सकता है। यह अब पहले से अधिक सुरक्षित हो गयी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #इसुजु #isuzu
English summary
Isuzu D-Max scores 5-star safety rating in Euro NCAP test. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 10, 2020, 17:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X