क्या कोरोना वायरस के चलते कार या बाइक में सफर करना है सुरक्षित, जाने

देश भर में वैसे तो लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है लेकिन किसी आपात स्थिति या कोई जरुरी सामान खरीदने के लिए बाहर निकल रहे है तो क्या आपकी कार या बाइक सुरक्षित है? ऐसे ही सवालों के जवाब लेकर हम आये है।

क्या कोरोना वायरसकार या बाइक में सफर सुरक्षित जानकारी

अगर आप घर से बाहर निकल रहे तो सबसे पहले अपने वाहन के पिछले बार के चलने के बारें में याद कर लीजिये या आखिरी बार किससे संपर्क में आया हो, अगर नहीं भी आया हो तो हम किसी प्रकार की रिस्क लेने से मना करने की सलाह देते है।

क्या कोरोना वायरसकार या बाइक में सफर सुरक्षित जानकारी

क्या करें

  • वाहन के मुख्य जगहों को सैनिटाईज करे
  • जिस जगह को छूने वाले हो (डोर लॉक, स्टीयरिंग व्हील, गियर, हैंडल) को अच्छे से साफ़ करें या कवर कर ले
  • हाथों में ग्लव आदि पहन ले
  • क्या कोरोना वायरसकार या बाइक में सफर सुरक्षित जानकारी
    • यात्रा के दौरान बाहरी व्यक्ति को वाहन से दूर रखें
    • खुद भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में ना आये
    • वाहन में बाहर की कोई भी चीज रखने से बचे
    • क्या कोरोना वायरसकार या बाइक में सफर सुरक्षित जानकारी

      क्या ना करें

      • भूल से भी वाहन को बिना सैनिटाईज करें बिना ना चले
      • सैनिटाईज रखना ना भूले
      • सामानों को खुले रूप में ना रखें
      • क्या कोरोना वायरसकार या बाइक में सफर सुरक्षित जानकारी

        वैसे वर्तमान के माहौल को ध्यान में रखते हुए वाहन से किसी भी प्रकार का सफर अधिक सुरक्षित नहीं है। यह तो रही वाहन की बात, अपने आप को कोरोना वायरस से बचाए रखने के लिए डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें।

        क्या कोरोना वायरसकार या बाइक में सफर सुरक्षित जानकारी

        एक कार व बाइक जुनून को इसी तरह बनाये रखे, इस वजह से भी अपने वाहन को कुछ दिन का आराम दे लेकिन ऑटो जगत की सभी अपडेट ड्राइवस्पार्क हिंदी पर लगातार पढ़ते रहे।

        नोट: यह सुरक्षा मानक हमारे निजी विचार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
is it safe to travel on your car amid corona outbreak. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 25, 2020, 21:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X