Infraprime Electric Trucks: इंफ्राप्राइम लॉजिस्टिक्स देश में चलाएगी 1000 इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें

गुरुग्राम आधारित स्टार्टअप कंपनी इंफ्रा प्राइम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने देश भर में 1,000 इलेक्ट्रिक ट्रकों को उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने यह घोषणा अपने इलेक्ट्रिक ट्रकों के रोड टेस्ट में पास होने के बाद की है। कंपनी ने अगस्त 2019 में इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण शुरू किया था। भारत में कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रकों की पहली निर्माता है।

Infraprime Electric Trucks: इंफ्राप्राइम लॉजिस्टिक्स देश में चलाएगी 1000 इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें

कंपनी अपने ट्रकों में एयर कंडिशन्ड बैटरी पैक का इस्तेमाल करती है, इंफ्रा प्राइम इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी है। कंपनी अपने ट्रकों में 6 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इंफ्रा प्राइम के इलेक्ट्रिक डीजल ट्रकों के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक पॉवर प्रदान करते हैं जिससे इन्हे सभी तरह के रास्तों में चलाना आसान हो जाता है।

Infraprime Electric Trucks: इंफ्राप्राइम लॉजिस्टिक्स देश में चलाएगी 1000 इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें

इसके अलावा इलेक्ट्रिक ट्रक सामान्य ट्रकों के मुकाबले 60 प्रतिशत ऑपरेटिंग कॉस्ट में बचत कर सकती है जिससे लोजिस्टिक्स में कंपनियों को अच्छा मुनाफा होगा। कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक ट्रकों का मेंटेनेंस आसान होता है और पुर्जों की कीमत भी कम होती है जिससे साल दर साल खर्च में बचत की जा सकती है।

Infraprime Electric Trucks: इंफ्राप्राइम लॉजिस्टिक्स देश में चलाएगी 1000 इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें

कंपनी ने बताया है कि 1,000 ट्रकों की प्री-बुकिंग कर ली गई है और वेटिंग पीरियड 6 महीनों से अधिक पहुंच चुका है। वेटिंग पीरियड और बुकिंग को देखते हुए कंपनी अपने उत्पादन क्षमता में इजाफा कर रही है।

Infraprime Electric Trucks: इंफ्राप्राइम लॉजिस्टिक्स देश में चलाएगी 1000 इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें

इंफ्रा प्राइम लाॅजिस्टिक्स जर्मनी की कंपनी से निवेश प्राप्त किया है। इस साल जून में कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की एक कंपनी से सोडियम-आयन बैटरी की तकनीक के विकास के लिए साझेदारी की है। इस बैटरी का इस्तेमाल इंफ्रा प्राइम ट्रकों में किया जाएगा।

Infraprime Electric Trucks: इंफ्राप्राइम लॉजिस्टिक्स देश में चलाएगी 1000 इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें

कंपनी ने बताया है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक ट्रकों के उतरने से प्रदूषण में कमी आएगी। कंपनी ने गुरुग्राम और दिल्ली में चार्जिंग स्तस्तीनों का निर्माण किया है। इसके अलावा कंपनी दिल्ली-जयपुर हाईवे में 12 ट्रकों की फ्लीट भी चला रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Infraprime logistics to deploy 1000 electric trucks in india details. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 18, 2020, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X