Indian Oil Launches XP100 Petrol: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल, जानें फायदे

भारत की ससे बड़ी ईंधन उत्पादन कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल ने अपने नए पेट्रोल इंडियन ऑयल एक्सपी100 पेट्रोल को लॉन्च कर दिया है। यह पेट्रोल 100 ऑक्टेन के नए प्रीमियम पेट्रोल बेंचमार्क के साथ लॉन्च किया गया है।

Indian Oil Launches XP100 Petrol: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल, जानें फायदे

मौजूदा समय में भारत में नियमित रूप से बेचे जाने पेट्रोल को 91 ऑक्टेन के तौर पर दर्ज किया जाता है। हालांकि बाजार में वाहनों के लिए ऑक्टेन रेटिंग की बड़े पैमाने पर बात नहीं की जाती है। हालांकि यह हाई एंड कारों के लिए काफी जरूरी होता है।

Indian Oil Launches XP100 Petrol: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल, जानें फायदे

ऑक्टेन रेटिंग को यार्डस्टिक की नॉक रजिस्टेंस से समझा जा सकता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें ईंधन वाहन के इंजन सिलेंडर के भीतर गर्मी और दबाव से प्रज्वलित होता है। यह लंबे समय तक इस्तेमाल होने पर इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है।

Indian Oil Launches XP100 Petrol: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल, जानें फायदे

लेकिन अगर पेट्रोल की ऑक्टेन रेटिंग ज्यादा होगी तो यह पेट्रोल उतना ही बेहतर होता है। हालांकि इस प्रीमियम पेट्रोल के लिए बड़े पैमाने पर बाजार में कारें उपलब्ध नहीं हैं। बता दें कि इस प्रीमियम पेट्रोल का इस्तेमाल पोर्शे, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, बीएमडब्ल्यू एम रेंज और मर्सिडीज-बेंज एएमजी रेंज की कारों में किया जा सकता है।

Indian Oil Launches XP100 Petrol: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल, जानें फायदे

इस पेट्रोल के फायदों की बात करें तो इसके इस्तेमाल से कार को तेज एक्सलरेशन लेने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इंजन में थोड़ा ज्यादा ग्रन्ट और बेहतर अस्थिरता देखने को मिलती है। जानकारी के अनुसार इस प्रीमियम पेट्रोल को दिल्ली में 160 रुपये प्रति लीटर की भारी कीमत पर बेचा जाएगा।

Indian Oil Launches XP100 Petrol: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल, जानें फायदे

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रीमियम पेट्रोल की कीमत रेगुलर पेट्रोल के करीब दोगुनी है। आपको बता दें कि एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल को मौजूदा समय में सिर्फ दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, आगरा, जयपुर, चंडीगढ़, लुधियाना, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में ही बेचा जाएगा।

Indian Oil Launches XP100 Petrol: इंडियन ऑयल ने लॉन्च किया एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल, जानें फायदे

इसके साथ ही इंडियन ऑयल ने नए एक्सपी100 प्रीमियम पेट्रोल को कुल 15 शहरों में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। ऊपर बताए गए शहरों के अलावा यह प्रीमियम पेट्रोल चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता और भुवनेश्वर में आने वाले समय में उपलब्ध कराया जाएगा।

Note: Images are representative purpose only.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Oil Launches XP100 Premium Petrol With 100 Octane Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 2, 2020, 15:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X