इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध है बीएस6 ईंधन

बीएस6 उत्सर्जन मानकों के लागू होने में कुछ ही समय रह गया है। 1 अप्रैल 2020 से पूरे देश में बीएस6 मानक लागू हो जाएंगे। ऐसे में बीएस6 वाहनों के लिए बीएस6 ईंधन की भी जरूरत होगी।

इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध है बीएस6 ईंधन

ऐसे में जानकारी सामने आई है कि पूरे देश में इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर बीएस6 ईंधन उपलब्ध करा दिया गया है। इस बात की जानकारी चैयरमैन संजीव सिंह ने एक ट्विटर पोस्ट के जरिये दी है।

इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध है बीएस6 ईंधन

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि "इंडियन ऑयल अब पूरी तरह से बीएस6 ईंधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। भारत में मौजूद सभी इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशनों पर बीएस6 ईंधन उपलब्ध करा दिया गया है।"

इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध है बीएस6 ईंधन

उन्होंने कहा कि "हमने देश में साफ-सुथरी ऊर्जा उपलब्ध कराने का अपना दावा पूरा किया है और सिर्फ तीन साल में ही सबसे साफ ईंधन को उपलब्ध कराने का वादा भी पूरा किया है।"

इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध है बीएस6 ईंधन

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "यह देखते हुए कि बीएस4 से बीएस6 अल्ट्रा-क्लीन पेट्रोल और डीजल में छलांग लगाने वाला भारत एकमात्र पहला देश है। इस पहल से एशिया में विश्वस्तरीय रिफानरी के तौर पर भारत की साख मजबूत होगी।"

इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध है बीएस6 ईंधन

संजीव सिंह ने बताया कि "शायद आपको इस बारे में जानकारी होगी की इंडियन ऑयल ने बीएस6 क्लीन फ्यूल प्रोजेक्ट में करीब 17,000 करोड़ रुपये लगाए हैं। इसमें डीजल हाइड्रो-ट्रीटर यूनिट, गैसोलीन आइसोमैरिसेशन, हाइड्रो-डिसल्फरिसेशन की लागत शामिल है।"

इंडियन ऑयल के 28,000 फ्यूल स्टेशनों पर उपलब्ध है बीएस6 ईंधन

आपको बता दें कि 31 जनवरी 2020 तक इंडियन ऑयल ने पूरे भारत में मौजूद अपने कुल 121 थोक भंडारण टर्मिनलों में से 80 प्रतिशत भंडारण टर्मिनलों में बीएस4 ईंधन की जगह पर बीएस6 ईंधन उपलब्ध करा दिया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Oil 28000 petrol pumps ready with BS6 fuel, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 20, 2020, 11:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X