Automotive Sector Sales Recovery: ऑटोमोबाइल संघ SIAM ने कहा इस साल कारोबार में सुधार मुश्किल

भारतीय ऑटोमोबाइल संघ सियाम (SIAM) ने कहा है कि देश में कारों की बिक्री 2018 के स्तर पर आने के लिए 3-4 साल का समय लगेगा। मौजूदा कोविड-19 चिंता जताते हुए ऑटोमोबाइल संघ ने कहा कि इस समय वाहनों की बिक्री सबसे निम्न स्तर पर है। अप्रैल 2020 में कारों की बिक्री शून्य रहने के कारण कंपनियों को खासा नुक्सान हुआ है।

Automotive Sector Sales Recovery: ऑटोमोबाइल संघ SIAM ने कहा इस साल कारोबार सुधरना मुश्किल

संघ ने बताया कि ऑटोमोबाइल जगत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी महीने में कंपनियों ने एक भी कार की बिक्री नहीं की। संघ ने आगे बताया कि भारत में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 30.37 लाख के साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 में 3 प्रतिशत की दर से बढ़ रही थी, लेकिन इसके बाद के वित्तीय वर्ष में 18 प्रतिशत तक गिर गई।

Automotive Sector Sales Recovery: ऑटोमोबाइल संघ SIAM ने कहा इस साल कारोबार सुधरना मुश्किल

सियाम की एक बोर्ड ने बताया कि घरेलू बाजार में कार और एसयूवी की बिक्री जून 2020 में पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत तक गिर चुकी है। वहीं दोपहिया वाहनों की बात करें तो जून 2020 की बिक्री में 39 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Automotive Sector Sales Recovery: ऑटोमोबाइल संघ SIAM ने कहा इस साल कारोबार सुधरना मुश्किल

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने जून 2020 में 51,274 कारों की बिक्री की है जो पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत कम है। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की जून 2020 की बिक्री में 49 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Automotive Sector Sales Recovery: ऑटोमोबाइल संघ SIAM ने कहा इस साल कारोबार सुधरना मुश्किल

सियाम ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी से हजारों लोगों का रोजगार छिन गया है जबकि कई व्यापार लड़खड़ा रहे हैं और बंद होने के कगार पर हैं। सरकार की विशेष रहत पैकेज की घोषणा के बाद कोरोना काल में उम्मीद की किरण तो दिख रही है लेकिन कारोबार को संभलने में काफी समय लग सकता है।

Automotive Sector Sales Recovery: ऑटोमोबाइल संघ SIAM ने कहा इस साल कारोबार सुधरना मुश्किल

संघ के अनुसार कोरोना महामारी के पूर्ण रूप से खत्म होने के बाद ही कारोबार में सुधार आ सकता है। कोरोना महामारी के कारण लोगों ने कार खरीदने की योजना को टाल दिया है। आय के श्रोत के प्रभावित होने के वजह से कार लेना लोगों को मुश्किल लग रहा है। भारत में लग्जरी कारों की मांग में भरी कमी आई है, वहीं सबसे ज्यादा मांग 4 से 10 लाख रुपये की बीच वाली करों की है।

Automotive Sector Sales Recovery: ऑटोमोबाइल संघ SIAM ने कहा इस साल कारोबार सुधरना मुश्किल

भारत में 8 जून से लॉकडाउन समाप्त होने के बाद संक्रमण में तेजी आई है। लॉकडाउन के दौरान जहां कोरोना के 7- 8 मामले प्रतिदिन आ रहे थे वहीं अब जुलाई के दुसरे सप्ताह में यह आंकड़ा 25,000 प्रतिदिन के पार पहुंच चुका है। देश में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 10.38 लाख पहुंच चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian Auto industry sales recovery to take 3 to 4 years says SIAM details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 18, 2020, 10:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X