भारत की पहली बेंटले फ्लाइंग स्पर अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदी, देखें तस्वीरें

बेंटले की तीसरी जनरेशन फ्लाइंग स्पर अल्ट्रा-लग्जरी सलून को पिछले साल जून में दुनिया के सामने पेश किया गया था। इस कार को रोल्स रॉयस गोस्ट के मुकाबले बाजार में उतारा गया था।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

इस नई और अपडेटेड फ्लाइंग स्पर ने परफॉर्मेंस और तकनीक के नए दरवाजे खोल दिए हैं। कंपनी का कहना है कि इस कार के साल 2020 के मॉडल का केवल नाम ही पुरानी कार से लिया गया है, जबकि इसकी पूरी चेचिस नई है।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

कंपनी ने इस कार की बुकिंग बहुत पहले से ही लेनी शुरू कर दी थी। फ्लाइंग स्पर को लॉन्च के बाद से ही काफी पसंद किया गया है। इस कार का नया मॉडल इसके पुराने मॉडल से कहींं ज्यादा बेहतर और देखने में ज्यादा आकर्षक लगता है।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

इस कार को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है कि भारत में इस कार का पहला यूनिट डिलीवर कर दिया गया है। इस कार को अहमदाबाद के एक व्यापारी दीपक मेवादा को डिलीवर किया गया है।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

इस कार को स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ खरीदने के लिए 5.60 करोड़ रुपये की ऑनरोड कीमत अदा करनी होगी। रिपोर्ट्स की माने तो इस कार के 4 यूनिट इस साल भारत में बेजी जाएगीं।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

इस कार को पाने के लिए दीपक को करीब आधे साल का इंतजार करना पड़ा है। दीपक ने इस कार का ऑडर अगस्त 2019 में राज्य के ही प्रीमियम कार डीलरशिप, रेड स्टालियन सुपर कार्स से किया था।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

कंपनी ने इस कार को मीटिओर शेड में रखा है और इसे एक बहुत ही यूनीक इंटीयर के साथ पेश किया है, जोकि क्रिकेट बॉल जैसा लगता है। इसका इंटीरियर देखने में बेहद आकर्षक लगता है।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

फ्लाइंग स्पर 2020 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.0-लीटर का ट्विन टर्बो डब्ल्यू12 मिल इंजन लगाया है। बेंटले का यह इंजन 635 बीएचपी का पॉवर और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

बेंटले की फ्लाइंग स्पुर को अहमदाबाद के व्यापारी ने खरीदा, जाने इसकी कीमत

इस कार में 8-स्पीड ड्युल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसका इंजन कार के चारों पहियों को पॉवर प्रदान करता है। इस कार की 5.3 मीटर लंबी बॉडी को संम्भालने के लिए इसे रियर-व्हील स्टियरिंग दिया गया है।

Image Courtesy: 1: Hrishi Raj Photography/Instagram

2 and 3:Supercars in Gujarat

Most Read Articles

Hindi
English summary
India’s first 2020 Bentley Flying Spur delivered to Gujarat businessman, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X