India Made 1st Mercedes AMG Launch: भारत में बनी पहली मर्सिडीज एएमजी 3 नवंबर को होगी लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपनी मर्सिडीज-बेंज एमजी सीरीज का उत्पादन भारत में करेगी। जिसके चलते कंपनी इस सीरीज की कारों की कीमत काफी गिरावट देखने को मिल सकती है।

India Made 1st Mercedes AMG Launch: भारत में बनी पहली मर्सिडीज एएमजी 3 नवंबर को होगी लॉन्च

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि मर्सिडीज-बेंज भारत में एक परफॉर्मेंस कार तैयार कर रही है। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि पहली भारत निर्मित मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 कूपे पहले ही उत्पादन के लिए जा चुकी है।

India Made 1st Mercedes AMG Launch: भारत में बनी पहली मर्सिडीज एएमजी 3 नवंबर को होगी लॉन्च

अब कंपनी ने इस कार की लॉन्च डेट के बारे में भी खुलासा कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज ने इस बात की पुष्टि की है कि मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 कूपे को भारतीय बाजार में 3 नवंबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा।

India Made 1st Mercedes AMG Launch: भारत में बनी पहली मर्सिडीज एएमजी 3 नवंबर को होगी लॉन्च

आपको बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में जर्मन ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज ने भारत निर्मित जीएलसी 43 एएमजी की पहली यूनिट की घोषणा की थी, जो कि कंपनी के पुणे स्थित चकन में बनाई गई थी। भारत में असेंबल किए जाने के चलते इन परफॉर्मेंस कारों की कीमत में काफी कमी आएगी।

India Made 1st Mercedes AMG Launch: भारत में बनी पहली मर्सिडीज एएमजी 3 नवंबर को होगी लॉन्च

वर्तमान में मर्सिडीज-एएमजी सीरीज में 8 कारें हैं। वहीं, भारत में कंपनी 10 कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन मॉडलों का आयात करती है। एएमजी सीरीज में एएमजी 43, 53, 63 और जीटी सीरीज कारों का उत्पादन किया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि एएमजी जीएलसी 43 कूपे मॉडल भारत में काफी पॉपुलर हो रही है।

India Made 1st Mercedes AMG Launch: भारत में बनी पहली मर्सिडीज एएमजी 3 नवंबर को होगी लॉन्च

आंकड़ों के अनुसार एएमजी सीरीज की कारों की बिक्री 2019 में 54 प्रतिशत बढ़ी है। एएमजी सीरीज की कारों का भारत में निर्माण होने से कंपनी इसकी कीमत में में बेहतर तरीके से नियंत्रण रख सकती है, साथ ही कार की कीमत में भी 15-20 लाख रुपये की कमी आएगी।

India Made 1st Mercedes AMG Launch: भारत में बनी पहली मर्सिडीज एएमजी 3 नवंबर को होगी लॉन्च

भारत में मर्सिडीज-एएमजी जीएलसी 43 के इम्पोर्टेड मॉडल की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। अगर इसे भारत में ही बनाया जाए तो इसकी कीमत 80 लाख रुपये हो सकती है। बता दें कि मर्सिडीज ने हाल ही में भारत में इक्यूसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है। इस कार को 99.30 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India Made First Mercedes AMG GLC 43 To Be Launched On 3 November Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 22, 2020, 17:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X