Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

दुनिया भर में चारपहिया वाहन ट्रांसपोर्ट के लिये सबसे अधिक उपयोग होने वाले साधन में से हैं। अनुमान अनुसार दुनिया भर में करीब 10 करोड़ कारों का निर्माण हर साल किया जाता है। हाल ही में यूके आधारित रिसर्च फर्म ने दुनिया की सबसे बड़ी ब्रांड के उत्पादन व हर मिनट उत्पादन की जानकारी साझा की है।

Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

इस डेटा अनुसार भारत, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता है, वहीं सबसे अधिक कर उत्पादन के साथ चीन पहले नंबर पर काबिज है। बतातें चले कि चीन हर मिनट 48.9 वाहन का उत्पादन है, जो कि भारत से दस गुना अधिक है।

Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

चीन हर साल 2.57 करोड़ वाहनों का उत्पादन करता है जो कि हर मिनट 48.9 वाहन है। सैक व डोंगफेंग जैसी बड़ी कंपनियों के हेडक्वाटर चीन में स्थित है, जिस वख से यह दुनिया की सबसे बड़ी उत्पादक बनती है। चीन, यूएसए, जापान व जर्मनी के कुल वाहन से भी अधिक उत्पादन अकेले करता है।

Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

1. चीन - 48.9 वाहन प्रति मिनट

2. यूएसए - 20.7 वाहन प्रति मिनट

3. जापान - 18.4 वाहन प्रति मिनट

4. जर्मनी - 8.9 वाहन प्रति मिनट

5. भारत - 8.6 वाहन प्रति मिनट

Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

कंपनी के लिहाज से टोयोटा सबसे अधिक 18.9 वाहन प्रति मिनट का उत्पादन करती है। दुनिया भर के 20 कार निर्माता कंपनियों में टोयोटा पहले नंबर पर काबिज है। यह कंपनी प्रति वर्ष 1.04 करोड़ वाहन का उत्पादन अकेले करती है, जिसमें टोयोटा व लेक्सस दोनों के वाहन शामिल हैं।

Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

प्रति मिनट वाहन उत्पादन में यह रहें टॉप 5 ब्रांड:

1. टोयोटा - 19.9 वाहन प्रति मिनट

2. फॉक्सवैगन - 19.8 वाहन प्रति मिनट

3. हुंडई - 13.7 वाहन प्रति मिनट

4. जनरल मोटर्स - 13 वाहन प्रति मिनट

5. फोर्ड - 12.2 वाहन प्रति मिनट

Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

टोयोटा व फॉक्सवैगन जितने वाहन का निर्माण प्रति मिनट करती है उतना करने में यूके को 12 साल तो यूएस को 9 साल का समय लग जायेगा। यह दोनों ही ब्रांड दुनिया के सबसे बड़े ऑटो ग्रुप में से माने जाते हैं, ऐसे में इनका सबसे पहले होना लाजिमी है।

Car Production In India: भारत बनी दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कार निर्माता, पहले नंबर पर है चीन

बात करें भारत की तो अभी भी मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार उत्पादक कंपनी है, बिक्री के लिहाज से भी कंपनी सबसे बड़ी है और भारतीय बाजार में करीब 49 प्रतिशत में कंपनी की हिस्सेदारी है। इसके बाद हुंडई, टाटा मोटर्स व किया व महिंद्रा काबिज है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Production In India. read in hindi.
Story first published: Wednesday, December 16, 2020, 21:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X