Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

हुंडई ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का खुलासा कर दिया गया है, यह कंपनी की 45 ईवी कांसेप्ट पर आधारित है। हुंडई ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को अभी तक कोई नाम नहीं दिया है, यह आकर्षक डिजाईन के साथ आती है जिसमें कई जगह पर रेड एक्सेंट दिए गये हैं।

Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

हुंडई की 45 ईवी कांसेप्ट को 2019 में इंटरनेशनल मोटर शो में दिखाया गया था, इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर पर आधारित है जिसमें उसी से लिए गये सिग्नेचर काईनेटिक क्यूब लैम्प दिया गया है। इसे परफोर्मेंस ब्लू रंग में रखा गया है तथा ओरेंज एक्सेंट दिया गया है।

Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

इसके छोटे से इंजन में दो डीसी मोटर लगाया गया है जिस वजह से इसकी अधिकतम गति 7 किमी/घंटा तक पहुँच जाती है। कंपनी ने बताया कि यह कार सिर्फ 'खास' लोगों के लिए बनाई गयी है जिस वजह से इसमें मोटरस्पोर्ट से प्रेरित सिर्फ एक ही सीट दिया गया है।

Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

45 के डिजाईन को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने इस वाहन को वुड से बनाया है। हुंडई ने इसका कोई ओफिसियल रेंज की जानकारी नहीं दी है लेकिन ड्राईवर की हँसी यह गारंटी जरुर देती है कि यह आगे जायेगी, इसके लिए इमोशन अडाप्टिव व्हीकल कंट्रोल तकनीक दी गयी है।

Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

कुल मिलाकर कहा जाये तो हुंडई ने यह कार बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया है जिस वजह से इसे बेहद फंकी डिजाईन दिया गया है, इसके चक्कों को भी बेहद आकर्षक रखा गया है जिसे देखकर कोई भी खुश हो सकता है।

Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

इसे ओपन रूफ रखा गया है तथा सभी ओर से फ्यूचरिस्टिक दिखती है। इसमें सामने दो एलईडी हेडलाइट दिए गये हैं, सामने से डिजाईन को बेहद शार्प रखा गया है। हालाँकि इक्सी बिक्री की जायेगी या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।

Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

हुंडई ने इस छोटी कार को इस वजह से नाम भी नहीं दिया है, उनकी इस कार को आने वाले दिनों में वेबसाईट में डाला जा सकता है। हमें उम्मीद है कि इस कार को लिमिटेड यूनिट में दुनिया भर में लाया जाए ताकि छोटे बच्चों तक कार की दीवानगी से रूबरू हो सके।

Hyundai Smallest EV Revealed: हुंडई की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार का हुआ खुलासा, टॉप स्पीड हैं इतनी

बतातें चले कि इसके इतर कंपनी भारत में जल्द ही एक नई कार आई20 लाने वाली है जिसे डीलरशिप में देखा जा चुका है। हुंडई आई20 को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है, जिस वजह से इसकी मांग बेहतर हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Smallest EV Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 31, 2020, 17:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X