Hyundai Venue 1.0-Litre Turbo Variant Sales Highest:हुंडई वेन्यू का टर्बो-पेट्रोल मॉडल सबसे लोकप्रिय

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी यूवी कार वेन्यू को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस कार की लॉन्च के बाद से ही यह लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है। लॉन्च के बाद से अब तक इस वित्तीय वर्ष में इस कार के 93,624 यूनिट की बिक्री हो चुकी है।

Hyundai Venue 1.0-Litre Turbo Variant Sales Highest: हुंडई का टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट सबसे लोकप्रिय

हुंडई वेन्यू की कुल संख्या की बिक्री में डीजल वैरिएंट की बिक्री 34,860 यूनिट की है। इस संख्या को देख कर समझा जा सकता है कि ग्राहकों को वेन्यू का पेट्रोल वैरिएंट ज्यादा पसंद आ रहा है। अगर आंकड़ों की बात करें तो वेन्यू की बिक्री में 4 में से 3 पेट्रोल वैरिएंट की बिक्री होती है।

Hyundai Venue 1.0-Litre Turbo Variant Sales Highest: हुंडई का टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट सबसे लोकप्रिय

इसमें भी ज्यादातर लोगों ने वेन्यू के टर्बो पेट्रोल वैरिएंट को पसंद किया है। जानकारी के अनुसार वेन्यू के 1.0-लीटर जीडीआई वैरिएंट के कुल 44,073 यूनिट की बिक्री हई है, जिससे पता चलता है कि कुल बिक्री का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा टर्बो वेरिएंट का है।

MOST READ: मानसून में अपने वाहन का इस तरह से रखे ख्याल

Hyundai Venue 1.0-Litre Turbo Variant Sales Highest: हुंडई का टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट सबसे लोकप्रिय

आपको बता दें कि कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने 1.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन को पिछले साल वेन्यू के साथ ही पेश किया था। यह इंजन 118 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। बता ने कि इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने हुंडई वरना फेसलिफ्ट में भी किया है।

Hyundai Venue 1.0-Litre Turbo Variant Sales Highest: हुंडई का टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट सबसे लोकप्रिय

इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है। इसके अलावा हुंडई ने इस कार में 1.2-लीटर सामान्य पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 82 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है।

Hyundai Venue 1.0-Litre Turbo Variant Sales Highest: हुंडई का टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट सबसे लोकप्रिय

कंपनी ने इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को 1.5-लीटर डीजल इंजन वैरिएंट में भी पेश किया है, यह इंजन 98 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Hyundai Venue 1.0-Litre Turbo Variant Sales Highest: हुंडई का टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट सबसे लोकप्रिय

हुंडई ने वेन्यू को पांच वैरिएंट ई, एस, एसएक्स, एसएक्स+ और एसएक्स (ऑपशनल) में बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने सामान्य पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल वेन्यू के सिर्फ दो शुरुआती वैरिएंट में किया है। इसके अलावा कंपनी ने डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Venue Turbo Variant Most Popular Among Customers Registers Highest Sales, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X