Hyundai Venue Price Hike: दीवाली से पहले हुंडई वेन्यू की कीमत बढ़ी, जानें नई कीमतें

हुंडई वेन्यू (HYUNDAI VENUE) वर्तमान में देश की सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है, इस वजह से कंपनी ने त्योहारी सीजन में इसकी कीमत में वृद्धि कर दी है। हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में 5000 - 12,000 रुपये की वृद्धि की गयी है, जिस वजह से अब इसकी कीमत 6.75 लाख रुपये - 12.65 लाख रुपये हो गयी है।

Hyundai Venue Price Hike: हुंडई वेन्यू प्राइस वृद्धि नई कीमत कम वैरिएंट जानकारी

इसके साथ ही हुंडई वेन्यू के वैरिएंट को 24 से घटाकर 19 कर दिया गया है। जब कंपनी ने हुंडई वेन्यू आईएमटी को लाया गया था तब कुल 24 वैरिएंट उपलब्ध थे लेकिन अब इसके एसएक्स व एसएक्स (O) ड्यूल टोन वैरिएंट को हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि हुंडई वेन्यू टर्बो का मैन्युअल वर्जन अब सिर्फ सिंगल टोन एक्सटीरियर विकल्प में उपलब्ध है।

Hyundai Venue Price Hike: हुंडई वेन्यू प्राइस वृद्धि नई कीमत कम वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू के शुरूआती वैरिएंट पेट्रोल ई की कीमत 5000 रुपये बढ़ाकर 6.75 लाख रुपये हो गयी है, इसके बाद आईएमटी एसएक्स (O), डीजल एसएक्स स्पोर्ट तथा एसएक्स (O) स्पोर्ट की कीमत 6000 रुपये बढ़ाई गयी है। इसके अधिकतर वैरिएंट की कीमत में 7000 रुपये की वृद्धि की गयी है।

Hyundai Venue Price Hike: हुंडई वेन्यू प्राइस वृद्धि नई कीमत कम वैरिएंट जानकारी

इसके बाद वेन्यू के टर्बो डीसीटी एसएक्स+ वैरिएंट की कीमत 12,000 रुपये बढ़ाई गयी है जिस वजह से इसकी कीमत 11.36 लाख रुपये हो गयी है। हालाँकि कंपनी ने वेन्यू की कीमत में वृद्धि का कारण नहीं बताया है लेकिन कहा जा सकता है कि कीमत वृद्धि के बावजूद इसकी बिक्री प्रभावित नहीं होने वाली है।

Hyundai Venue Price Hike: हुंडई वेन्यू प्राइस वृद्धि नई कीमत कम वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू वर्तमान में किया सॉनेट को टक्कर देती है, नई कीमत वृद्धि की वजह से किया सॉनेट की शुरूआती कीमत 4000 रुपये कम है। हालाँकि किया सॉनेट के टॉप वैरिएंट के 12.89 लाख रुपये के मुकाबले वेन्यू के टॉप वैरिएंट की कीमत 11.65 लाख रुपये है, जो कि एक बेहतर विकल्प है।

Hyundai Venue Price Hike: हुंडई वेन्यू प्राइस वृद्धि नई कीमत कम वैरिएंट जानकारी

हुंडई वेन्यू वर्तमान में तीन इंजन विकल्प तथा कई गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध है जिस वजह से यह अब भी ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है। इस सेगमेंट में यह किया सॉनेट के अलावा मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देती है।

Hyundai Venue Price Hike: हुंडई वेन्यू प्राइस वृद्धि नई कीमत कम वैरिएंट जानकारी

इसके पहले हुंडई क्रेटा एसयूवी की भी कीमतें बढ़ाई गयी थी। इसके साथ ही हुंडई ने क्रेटा के एक नए बेस और एंट्रो लेवल वैरिएंट क्रेटा ई को भी लॉन्च किया है। इस वैरिएंट को मौजूदा बेस वैरिएंट ईएक्स से करीब 17,000 रुपये की कम कीमत पर उतारा गया है।

Hyundai Venue Price Hike: हुंडई वेन्यू प्राइस वृद्धि नई कीमत कम वैरिएंट जानकारी

कंपनी ने इस वैरिएंट को 9.81 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। इसके ई वैरिएंट को छोड़कर कंपनी ने इसके अन्य वैरिएंट्स में 12,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। अब इसके सेकेंड बेस वैरिएंट की कीमत 10.60 लाख और टॉप वैरिएंट की कीमत 16.26 लाख रुपये हो गई है। सभी कीमत एक्स-शोरूम, भारत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Venue Price Hike. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X