Hyundai Ioniq5 Previewed: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लाॅन्च

हुंडई मोटर्स ने अगले साल अपने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने 2022 में आयोनिक 6 और 2023 में आयोनिक 7 को उतारने की बात कही है। आयोनिक 5 बेहतर रेंज और बैटरी पॉवर देने का दावा करती है।

Hyundai Ioniq5 Previewed: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लाॅन्च

हुंडई ने एक ट्रेलर जारी किया है जिसमे कार के अगले साल जल्द ही लॉन्च करने का संकेत दिया गया है। आयोनिक 5 हुंडई की 45 इलेक्ट्रिक व्हीकल कांसेप्ट पर तैयार की जा रही है। इसे तैयार करने में इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉडुलर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Hyundai Ioniq5 Previewed: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लाॅन्च

हुंडई वे संकेत दिया है कि कंपनी अपनी भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक मॉडुलर कारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी का कहना है कि आयोनिक 5 में एक्स्ट्रा पॉवर, एक्स्ट्रा रेंज और एक्स्ट्राआर्डिनरी अनुभव दिया जा रहा है।

Hyundai Ioniq5 Previewed: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लाॅन्च

इलेक्ट्रिक मॉडुलर वाहनों पर काम करते हुए कंपनी फ़ास्ट चार्जिंग, डिजाइन, स्पेसियस इंटीरियर जैसे मानकों पर ध्यान दे रही है। कंपनी इस प्लेटफॉर्म पर सबसे बेहतर इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण का दावा कर रही है। उम्मीद की जा सकती है कि आयोनिक रेंज के इलेक्ट्रिक कारों में बेहतर रेंज देखने को मिलेगी।

Hyundai Ioniq5 Previewed: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लाॅन्च

कंपनी आयोनिक 5 को लॉन्च करने के बाद आयोनिक 6 और आयोनिक 7 को क्रमबद्ध लॉन्च करेगी। आयोनिक 5 के बारे में कंपनी ने अधिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कार एक छोटी इलेक्ट्रिक सेडान हो सकती है जो टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देगी।

Hyundai Ioniq5 Previewed: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लाॅन्च

हुंडई मोटर ग्रुप ने घोषणा की है कि कंपनी 2025 तक वैश्विक बाजार में 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करेगी। कंपनी ने वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाने का लक्ष्य रखा है। जापान और यूरोपीय यूनियन ने 2030 के बाद केवल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने का कानून बना दिया है। इससे आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

Hyundai Ioniq5 Previewed: हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार अगले साल होगी लाॅन्च

कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रकार बढ़ेंगे साथ ही कीमत में भी गिरावट आएगी। भारत में भी केंद्र सरकार ने राज्यों को इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने की छूट दी है। फेम जैसे स्कीम से देश में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों और ग्राहकों को टैक्स में छूट मिल रही है। इसके साथ देश में बड़े स्तर पर डिजिटलीकरण और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai unveiled Ioniq5 EV launch expected in early 2021. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 10, 2020, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X