Hyundai Tucson Recalled: हुंडई ने टक्सन के 1.80 लाख कारों को किया रिकाॅल, जानें क्या है वजह

कोरियाई कार निर्माता हुंडई ग्राहकों को अपनी कार घर के बहार पार्क करने की नसीहत दे रही है। कंपनी का कहना है कि कार में शार्ट सर्किट से आग लगने का खतरा है और यह तब भी हो सकता है जब कार का इंजन बंद है। दरअसल, अमेरिका में 2019 और 2021 के दौरान बेचे गए 1,80,000 से अधिक हुंडई टक्सन एसयूवी में यह गड़बड़ी पाई गई है।

Hyundai Tucson Recalled: हुंडई ने टक्सन के 1.80 लाख कारों को किया रिकाॅल, जानें क्या है वजह

इस समस्या को ठीक करने के लिए कंपनी ग्राहकों से संपर्क कर सभी कारों को रिकॉल कर रही है। कंपनी ने बताया है कि यह गड़बड़ी कार के एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम में पाया गया है। इसके सर्किट बोर्ड में खराबी है जिसके कारण इंजन ऑफ होने के बावजूद इसमें आग पकड़ सकती है।

Hyundai Tucson Recalled: हुंडई ने टक्सन के 1.80 लाख कारों को किया रिकाॅल, जानें क्या है वजह

हालांकि, इस समस्या से अभी तक किसी के जान-माल को नुकसान पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि आग लगने की स्थिति काफी गंभीर विषय है और इसका कंपनी समाधान निकालेगी।

Hyundai Tucson Recalled: हुंडई ने टक्सन के 1.80 लाख कारों को किया रिकाॅल, जानें क्या है वजह

कुछ महीनों पहले अमेरिका में दर्जन भर हुंडई टक्सन के ग्राहकों ने एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम के जलने की शिकायत की थी जिसके बाद कंपनी ने इसकी गहन जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि समस्या सर्किट बोर्ड में है जिसके कारण शार्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न हो रही है।

Hyundai Tucson Recalled: हुंडई ने टक्सन के 1.80 लाख कारों को किया रिकाॅल, जानें क्या है वजह

हुंडई ने तत्काल समाधान के लिए ग्राहकों को कहा है कि अगर एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम की वार्निंग लाइट जलती है तो इस स्थिति में बैटरी से पॉजिटिव वायर को डिसकनेक्ट कर दें ताकि सिस्टम में बिजली न जा पाए और कार को चलाना बंद कर दें।

Hyundai Tucson Recalled: हुंडई ने टक्सन के 1.80 लाख कारों को किया रिकाॅल, जानें क्या है वजह

हुंडई ने बताया है कि जब तक कार को ठीक किया जाएगा तब तक ग्राहक को चलने के लिए एक दूसरी कार दी जाएगी। हुंडई इन कारों को रिकॉल करने का काम 30 अक्टूबर से शुरू करने वाली है।

Hyundai Tucson Recalled: हुंडई ने टक्सन के 1.80 लाख कारों को किया रिकाॅल, जानें क्या है वजह

बता दें कि भारत में हुंडई टक्सन बीएस6 को जुलाई में लॉन्च किया गया है। इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में लॉन्च किया गया है। कार का पेट्रोल इंजन 150 bhp पॉवर और 192 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि डीजल इंजन 182 bhp पॉवर और 400 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। कार के सभी वैरिएंट में ऑटोमैटिक गियर दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Tucson recalled for anti lock brake system defect details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 14, 2020, 14:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X