Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई के 225 शोरूम खुले, कार डिलीवरी भी हुई शुरू

देश भर में ग्रीन जोन में स्थित व्यवसाय को कुछ बंदिशों के साथ काम करने की छूट मिल गयी है जिसके तहत कार डीलरशिप भी खोले जा रहे है। हुंडई (HYUNDAI) ने भारत में अपने डीलरशिप खोलने शुरू कर दिए है तथा कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।

Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई शोरूम खुले, डिलीवरी शुरू जानकारी

हुंडई ने देश भर में अपने 225 डीलरशिप व सर्विस सेंटर खोल दिए है। कंपनी आने हफ़्तों में और भी डीलरशिप को फिर से खोलने वाली है जो कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ गये थे। इसके साथ ही कंपनी ने वाहनों की डिलीवरी भी शुरू कर दी है।

Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई शोरूम खुले, डिलीवरी शुरू जानकारी

हुंडई ने पहले दो दिन में ही 170 वाहनों की डिलीवरी कर दी है तथा इसमें लगातार इजाफा भी हो रहा है। कंपनी ने अपना उत्पादन 6 मई से ही शुरू कर दिया है ऐसे में जल्द ही नए वाहन देश भर के डीलरशिप में पहुचंने वाले है तथा बुकिंग हुए मॉडल ग्राहकों को जल्द ही दिए जायेंगे।

Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई शोरूम खुले, डिलीवरी शुरू जानकारी

कंपनी के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्होंने इन दो दिनों में 500 से अधिक बुकिंग भी प्राप्त कर ली है तथा 4000 से अधिक ग्राहक वाहनों की बुकिंग के बारें में पूछताछ कर चुके है। आने वाले दिनों में अधिक बुकिंग मिलने के अनुमान लगाये जा रहे है।

Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई शोरूम खुले, डिलीवरी शुरू जानकारी

बतातें चले कि कंपनी सभी डीलरशिप पर सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों का पालन कर रही है। डीलरशिप व सर्विस सेंटर को सेनिटाईज करके रखा जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंसिंग व सुरक्षा मानकों का पालान किया जा रहा है।

Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई शोरूम खुले, डिलीवरी शुरू जानकारी

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कंपनी सभी वाहन को भी सेनिटाईज कर रही है, इसके साथ ही ग्राहक व कर्मचारी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप पर 6।8 लाख फेस मास्क व हैण्ड सेनिटाईजार भेजे है।

Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई शोरूम खुले, डिलीवरी शुरू जानकारी

कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी बिक्री को बनाये रखने के लिए कंपनी ने कुछ हफ़्तों पहले ही 'क्लिक टू बाय' ऑनलाइन प्लेटफोर्म लाया था जिसकी मदद से ऑनलाइन कार खरीदी की जा सकती है। इसके साथ ही ग्राहकों के लिए ईएमआई अस्युरेंस स्कीम भी लाया गया है।

Hyundai Showrooms Reopen: हुंडई शोरूम खुले, डिलीवरी शुरू जानकारी

ध्यान देने वा,ली बात है कि लॉकडाउन के पहले कंपनी ने नई क्रेटा को लाया था तथा हाल ही में इस शानदार एसयूवी ने 20,000 यूनिट बिक्री का आकड़ा पर कर लिया है। कंपनी आने वाले दिनों में इसकी और बुकिंग की उम्मीद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
255 Hyundai showrooms, workshops reopen as lockdown restrictions ease.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X