हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

हुंडई ने अपने अधिकतर मॉडल को बीएस6 अवतार में ला दिया था, अब सैंट्रो को भी बीएस6 अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। नई बीएस6 मानक लागू होने के बाद यह कंपनी की पहली मॉडल है जिसे अपडेट करके लाया गया है।

हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत लॉन्च कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

हुंडई सैंट्रो बीएस6 को भारत में 4.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है, कंपनी ने इसे चार वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही सैंट्रो को बीएस6 सीएनजी अवतार में भी उपलब्ध कराया गया है।

हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत लॉन्च कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

हुंडई सैंट्रो बीएस6 के चार वैरिएंट में ईरा एक्सक्युटिव, मैग्ना, स्पोर्टज व एस्टा शामिल है, इनकी कीमत क्रमशः 4.57 लाख, 5.03 लाख, 5.40 लाख तथा 5.78 लाख रुपये रखी गयी है, मैग्ना व स्पोर्टज को एएमटी वैरिएंट में भी उपलब्ध कराया गया है तथा जिनकी कीमत 5.52 लाख व 5.98 लाख रुपये रखी गयी है। सभी कीमत एक्स-शोरूम है।

हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत लॉन्च कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

वहीं बात करे इसके सीएनजी वैरिएंट की तो इसे सिर्फ मैग्ना व स्पोर्टज में उपलब्ध कराया गया है तथा इनकी कीमत क्रमशः 5.84 लाख रुपये तथा 6.20 लाख रुपये रखी गयी है। यह अपने सेगमेंट की चुनिन्दा कार में से है जिसमें बीएस6 सीएनजी का विकल्प दिया गया है।

हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत लॉन्च कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 5500 आरपीएम पर 68 बीएचपी का पॉवर तथा 4500 आरपीएम पर 84 न्यूटन मीटरका टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत लॉन्च कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

हुंडई सैंट्रो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है, सीएनजी के साथ चलने पर यह 5500 आरपीएम पर 58 बीएचपी का पॉवर तथा 4500 आरपीएम पर 84 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसका सीएनजी वर्जन सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत लॉन्च कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

हाल ही में कंपनी ने ग्रैंड आई10 नियोस को बीएस6 सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध कराया है, साथ ही एलांट्रा बीएस6 की जानकारी वेबसाईट पर डाल दी है। कंपनी जल्द ही एलांट्रा बीएस6 को भारत में लॉन्च कर सकती है।

हुंडई सैंट्रो बीएस6 भारत लॉन्च कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू

देश में कोरोना महामारी के चलते कंपनी ने हाल ही में 5 करोड़ रुपये का दान दिया है तथा इसके साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए टेस्टिंग किट भी उपलब्ध कराई है। हुंडई लगातार सरकार की हर तरह से मदद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Santro BS6 launched at Rs. 4.57 lakh.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X