Hyundai Car Sales Report For May 2020: हुंडई ने मई 2020 में बेचे कुल 12,583 यूनिट वाहन

कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी कार निर्माता कंपनियों की बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते वाहनों की बिक्री बंद की गई थी। जिसके चलते अप्रैल 2020 में किसी भी कार निर्माता कंपनी ने एक भी यूनिट वाहन की बिक्री नहीं की थी।

Hyundai Car Sales Report For May 2020: हुंडई ने मई 2020 में बेचे कुल 12,583 यूनिट वाहन

लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कई तरह की रियायते दी हैं, जिसके चलते लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपना उत्पादन और बिक्री मई 2020 के मध्य से शुरू कर दी थी, जिसके चलते इस माह कंपनियों ने कुछ यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

Hyundai Car Sales Report For May 2020: हुंडई ने मई 2020 में बेचे कुल 12,583 यूनिट वाहन

इस क्रम में दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपने मई 2020 के सेल्स आंकड़ों को जारी किया है। हुंडई ने मई 2020 में कुल 12,583 यूनिट वाहनों की बिक्री की है। इस बिक्री में घरेलू बाजार के 6,883 यूनिट वाहन शामिल हैं।

Hyundai Car Sales Report For May 2020: हुंडई ने मई 2020 में बेचे कुल 12,583 यूनिट वाहन

वहीं हुंडई ने भारत से इस माह कुल 5,700 वाहनों का निर्यात किया है। कंपनी के लिए यह सबसे अच्छी बात है कि लॉकडाउन में बिक्री शुरू होने के बाद से 31 मई 2020 तक हुंडई की कुल 15,000 नई कारों की बुकिंग हो चुकी है।

Hyundai Car Sales Report For May 2020: हुंडई ने मई 2020 में बेचे कुल 12,583 यूनिट वाहन

इसके साथ ही कंपनी ने पिछले माह 11,000 यूनिट वाहनों की डिलीवरी भी की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि नई जनरेशन हुंडई क्रेटा को लॉन्च के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा है और लॉन्च से अब तक इस कार की 24,000 यूनिट बुक हो चुकी हैं।

Hyundai Car Sales Report For May 2020: हुंडई ने मई 2020 में बेचे कुल 12,583 यूनिट वाहन

आपको बता दें कि हुंडई इंडिया ने हाल ही में अपनी 2020 वरना को लॉन्च किया है। इसी के साथ ही हुंडई इंडिया ने लॉकडाउन में ऑपरेशन शुरू करने की इजाजत मिलने के बाद से अब तक 850 शोरूम खोल दिए हैं और 1,000 सर्विस सेंटर पर काम शुरू हो गया है।

Hyundai Car Sales Report For May 2020: हुंडई ने मई 2020 में बेचे कुल 12,583 यूनिट वाहन

कंपनी का कहना है कि इन सभी जगहों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया की अर्थ व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है, लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति पटरी पर आ रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Sales Report For May 2020 Registers 12,582 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 1, 2020, 15:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X