हुंडई की कार बिक्री में दिसंबर में आई 9.8 फीसदी गिरावट, देखें पूरा आंकड़ा

हुंडई इंडिया ने एक प्रेस रिलीज के जरिये दिसंबर के लिए सेल रिपोर्ट जारी करते हुए घरेलू कार बिक्री में 9.8 फीसदी की गिरावट की बात कही है। दिसंबर 2019 में कंपनी की कुल 37953 यूनिट कारों की बिक्री हुई, जो दिसंबर 2018 के मुकाबले 9.8 फीसदी कम है।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

कंपनी ने कारों के निर्यात में भी गिरावट दर्ज की है। कारों का निर्यात 10.06 प्रतिशत घटकर 12,182 यूनिट रह गया है। दिसंबर 2019 के दौरान कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 9.9 प्रतिशत घटकर 50,135 यूनिट ही रह गई है।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

जबकि वर्ष 2019 में कंपनी ने 6,91,460 यूनिट की कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) के साथ 2.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। हुंडई का कहना है कि वर्ष 2019 कंपनी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

वहीं नवंबर 2019 में कंपनी ने कुल 44,600 कार बेचे थे, जिसके बाद कंपनी ने बिक्री में 5,535 वाहनों की बढ़त करते हुए दिसंबर में 50,135 कार बेचे।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

ऑटोमोबाइल सेक्टर में छाई मंदी के बावजूद हुंडई चार नई बेंचमार्क कारें लॉन्च करने में सफल रही, जिसमे हुंडई कोना एसयूवी और वेन्यू इलेक्ट्रिक कार शामिल है।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

नवंबर 2019 की बिक्री के मुताबिक हुंडई एलीट आई20 कंपनी के बेस्ट सेलिंग कार है। वहीं ग्रैंड आई10 बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज है।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

जबकि एसयूवी कॉम्पैक्ट सेगमेंट की वेन्यू और क्रेटा बिक्री में तीसरे और चौथे पायदान पर हैं। हुंडई की प्रीमियम कारें जैसे एलांट्रा, टक्सन और वरना की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

बिक्री में गिरावट आने के बाद भी हुंडई उन कंपनियों में से है जो बिक्री में कमी के बावजूद बाजार में बढ़त बनाए हुए हैं। कंपनी भारत में एक नई कॉम्पैक्ट सेडान कार हुंडई औरा को 21 जनवरी को लॉन्च कर रही है।

हुंडई ने 2019 में बेचे 6.9 लाख से अधिक वाहन, घरेलू कार बिक्री में आई 9.8 फीसदी की कमी

ड्राइवस्पार्क के विचार

नवंबर 2019 से तुलना की जाए तो दिसंबर में कंपनी ने 5,535 यूनिट की बिक्री के साथ अच्छी बढ़त हासिल की है। हुंडई लगातार बजट हैचबैक के साथ प्रीमियम कारों को भी लॉन्च कर रही है, जिससे बाजार में कंपनी ने अच्छी बढ़त बनाई हुई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai car sales declined by 9.8 percent in December. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X