Hyundai Recalls Kona Electric: इलेक्ट्रिक गड़बड़ी के चलते हुंडई ने 456 कोना इलेक्ट्रिक को बुलाया वापस

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना को साल 2018 में दक्षिण कोरियाई बाजार में उतारा था। इसके बाद कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में जुलाई 2019 में लॉन्च किया था और इसी के बाद से ही यह का काफी लोगों द्वारा पसंद की थी।

Hyundai Recalls Kona Electric: इलेक्ट्रिक गड़बड़ी के चलते हुंडई ने 456 कोना इलेक्ट्रिक को बुलाया वापस

अब इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के अनुसार हुंडई इंडिया ने इलेक्ट्रिक हुंडई कोना को कुछ समस्या के चलते वापस बुलाया है। हुंडई मोटर इंडिया ने कोना की हाई-वोल्टेज बैटरी प्रणाली में कुछ इलेक्ट्रिक खामियों के चलते इसे वापस बुलाया है।

Hyundai Recalls Kona Electric: इलेक्ट्रिक गड़बड़ी के चलते हुंडई ने 456 कोना इलेक्ट्रिक को बुलाया वापस

आपको बता दें कि कंपनी ने 01 अप्रैल 2019 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच बनाई गई सभी हुंडई कोना को वापस बुलाया है, जिससे उनकी इलेक्ट्रिक खामियों की जांच की जा सके। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस निरीक्षण के लिए कार के मालिकों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Hyundai Recalls Kona Electric: इलेक्ट्रिक गड़बड़ी के चलते हुंडई ने 456 कोना इलेक्ट्रिक को बुलाया वापस

हुंडई इंडिया का कहना है कि उक्त अवधि के दौरान निर्मित कुल 456 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया गया है। कोना के मालिकों को चरणबद्ध तरीके से सूचना दी जाएगी, ताकि वे सभी अधिकृत हुंडई इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों को निरीक्षण के लिए अपने वाहन ला सकें।

Hyundai Recalls Kona Electric: इलेक्ट्रिक गड़बड़ी के चलते हुंडई ने 456 कोना इलेक्ट्रिक को बुलाया वापस

बता दें कि हाल ही में ग्रीन एनसीएपी ने हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग की है, जिसमें इस कार को 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है। आपको बता दें ग्रीन एनसीएपी इलेक्ट्रिक कारों की एफिशिएंसी और उत्सर्जन के मापदंडों पर रेटिंग प्रदान करती है।

Hyundai Recalls Kona Electric: इलेक्ट्रिक गड़बड़ी के चलते हुंडई ने 456 कोना इलेक्ट्रिक को बुलाया वापस

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 किलोवॉट की बैटरी के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो कि 134 बीएचपी की पॉवर और 395 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

Hyundai Recalls Kona Electric: इलेक्ट्रिक गड़बड़ी के चलते हुंडई ने 456 कोना इलेक्ट्रिक को बुलाया वापस

इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटों का समय लगता है। वहीं फास्ट चार्जिंग के विकल्प से इसे 54 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4 सॉलिड कलर ऑप्शन वाइट, सिल्वर, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है। इसकी कीमत 25.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Recalls Kona Electric For Electrical Fault In High Voltage Battery System Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 2, 2020, 17:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X