Accessories From Auto Scrap: हुंडई ने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई फैशन एक्सेसरीज, जानें

हुंडई मोटर ने ऑटोमोबाइल कॉम्पोनेन्ट के कचरे से तैयार किये गए फैशन एक्सेसरीज कलेक्शन पेश की है। इस कलेक्शन को रीसाइकल्ड कचरे से तैयार किया गया है इसलिए इस नाम री:स्टाइल 2020 रखा गया है। कंपनी ने एक्सेसरीज कलेक्शन की लॉन्च के दौरान बताया कि हम तकनीक और इनोवेशन के माध्यम से कचरे का इस्तेमाल कर पर्यावरण को साफ रख सकते हैं।

Accessories From Auto Scrap: हुंडई ने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई फैशन एक्सेसरीज, जानें

हुंडई अपने इनोवेटिव सोच और कुछ कलाकारों की मदद से ऑटोमोबाइल कचरे से उपयोग में आने वाली वस्तुओं को तैयार करने में सफल हो पाई है। इस ईको फ्रेंडली कलेक्शन में कंपनी ने फैशन एक्सेसरीज की विस्तृत रेंज पेश किया है।

Accessories From Auto Scrap: हुंडई ने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई फैशन एक्सेसरीज, जानें

इस रेंज में जुलरी, जम्पसूट, हैंडबैग, वर्किंग वेस्ट और कई तरह के अन्य एक्सेसरीज पेश किये हैं। महिलाओं के लिए स्पेशल एक्सेसरीज पेश किये गए हैं जिसमे नेकलेस, ब्रेसलेट, चोकर्स शामिल किये गए हैं।

Accessories From Auto Scrap: हुंडई ने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई फैशन एक्सेसरीज, जानें

इस कलेक्शन में कार के सीट बेल्ट, कार ग्लास, मिरर और फोम मटीरियल से बनाए गए कई प्रोडक्ट शामिल हैं। कलेक्शन में शामिल टोटे बैग को कार के खराब सीटबेल्ट और कारपेट फैब्रिक के इस्तेमाल से बनाया गया है।

Accessories From Auto Scrap: हुंडई ने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई फैशन एक्सेसरीज, जानें

हुंडई ने कहा कि इस कलेक्शन को बनाने का उद्देश्य स्क्रैपिंग से कार के कचरे का सही इस्तेमाल करना है जिससे इसे लैंडफिल में जाने से बचाया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि कार के लोहे को रीसायकल का दोबारा उपयोग में लाया सकता है लेकिन प्लास्टिक, फाइबर, चमड़े और कांच से बनी चीजों की रीसाइक्लिंग नहीं हो पाती है।

Accessories From Auto Scrap: हुंडई ने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई फैशन एक्सेसरीज, जानें

कार को बनाने में लगी हरेक चीज को स्क्रैप करते समय रीसायकल करना जरूरी है ताकि इसके कचरे से पर्यावरण प्रदूषित न हो। कार से निकलने वाले होने वाले इन्ही वस्तुओं को कंपनी अपने रीसायकल पार्टनर्स को भेज देती है जिन्हे वह रीसायकल कर दोबारा उपयोग में लाने वाली चीजें बनाते हैं।

Accessories From Auto Scrap: हुंडई ने ऑटोमोबाइल स्क्रैप से बनाई फैशन एक्सेसरीज, जानें

फैशन उत्पादों की बिक्री 13 अक्टूबर से लंदन के सेल्फरिड्स पॉप-अप स्टोर और सेल्फ्रिड्स ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी। कंपनी आने वाले समय में ऐसे उत्पादों को दुनियाभर में उपलब्ध कराएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai presents collection of fashion accessories made from recycled automobile waste. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 9, 2020, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X