Hyundai 'Click-To-Buy' Platform: हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर हुए 15,000 रजिस्ट्रेशन

कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया ने करीब दो माह पहले अपनी कारों की रीटेल बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म "क्लिक टू बाय" की भारत में शुरुआत की थी। कंपनी पूरे देश में मौजूद अपने 600 डीलरशिप को अपने इस प्लेटफॉर्म से जोड़ा था।

Hyundai 'Click-To-Buy' Gets Good Response: हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर हुए 15,000 रजिस्ट्रेशन

अब जानकारी सामने आ रही है कि हुंडई ने इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दो माह में ही 15,000 नई कारों की बुकिंग ले ली है। इस बात की जानकारी हुंडई मोटर इंडिया के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर, कॉरपोरेट प्लानिंग, डब्ल्यू. एस. ओह ने दी है।

Hyundai 'Click-To-Buy' Gets Good Response: हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर हुए 15,000 रजिस्ट्रेशन

उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा कि "जब से भारत में क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म को पेश किया गया है, तब से अब तक कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने विजिट किया है और सिर्फ दो महिनों में ही 15,000 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं।"

Hyundai 'Click-To-Buy' Gets Good Response: हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर हुए 15,000 रजिस्ट्रेशन

जैसा कि सभी को पता है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते ऑटो मोटिव इंडस्ट्री ने अपने शोरूम बंद कर दिए थे और लोग अपने घरों में कैद हो गए थे। ऐसी स्थिति में कारों की बिक्री के लिए कंपनियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है।

Hyundai 'Click-To-Buy' Gets Good Response: हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर हुए 15,000 रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सबसे पहले शुरू करने वाली कंपनियों में हुंडई का भी नाम शामिल है। हुंडई के क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म की मदद से आपको एंड-टू-एंड कॉन्टैक्टलेस कार खरीदने का अनुभव मिलता है, जहां आप अपनी मनपसंद कार चुन सकते हैं।

Hyundai 'Click-To-Buy' Gets Good Response: हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर हुए 15,000 रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा आप इस प्लेटफॉर्म पर कार का कलर, वैरिएंट, इंजन विकल्प और अन्य चीजे अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। कार के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन देने के बाद आपके करीबी डीलरशिप से आपको संपर्क किया जाएगा।

Hyundai 'Click-To-Buy' Gets Good Response: हुंडई के ‘क्लिक टू बाय’ प्लेटफॉर्म पर हुए 15,000 रजिस्ट्रेशन

डीलरशिप से कॉल करने वाला सेल्स एक्जक्यूटिव आपको कार खरीदने के दौरान पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस के बारे में बताएगा और डिजिटल पेपरवर्क के बारे में भी जानकारी देगा। आपके पास यह विकल्प होगा कि आप कार की होम डिलीवरी चाहते हैं या डीलरशिप पर जाकर कार लेना चाहते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Online Platform 'Click-To-Buy' Platform Receives Over 15000 Registrations In 2 Months Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X