Hyundai Exports Over 5000 Cars In May: हुंडई ने मई में किया 5000 यूनिट से अधिक कारों का निर्यात

हुंडई मोटर्स इंडिया ने मई 2020 में 5000 यूनिट कारों को निर्यात करने की घोषणा की है। कंपनी ने 8 मई को अपने संयंत्र में उत्पादन शुरू किया था और लगभग तीन सप्ताह के समय में इस उपलब्धि को हासिल किया है। इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए हुंडई मोटर्स इंडिया के सीईओ एस एस किम ने बताया कि कंपनी ने 1999 में भारत में उत्पादन शुरू किया था।

Hyundai Exports Over 5000 Cars In May: हुंडई ने मई में किया 5000 यूनिट से अधिक कारों का निर्यात

कंपनी भारत में कारों को बेचने के साथ दुनिया भर में कारों का निर्यात कर रही है। कंपनी उस समय से ही भारत में कारों का निर्माण कर बहार निर्यात करने की वैश्विक रणनीति पर पर काम कर रही है। इस योजना के तहत कंपनी अब तक 30 लाख कारों का 88 देशों में निर्यात कर चुकी है।

Hyundai Exports Over 5000 Cars In May: हुंडई ने मई में किया 5000 यूनिट से अधिक कारों का निर्यात

किम ने बताया कि हुंडई व्यापार करने के साथ देश में रोजगार सृजित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। लॉकडाउन में छूटमिलने के बाद कंपनी ने ८ मई से उत्पादन शुरू कर दिया था। जिसके बाद कंपनी ने कई शहरों में शोरूम और सर्विस सेंटरों को भी दोबारा खोलना शुरू कर दिया था।

Hyundai Exports Over 5000 Cars In May: हुंडई ने मई में किया 5000 यूनिट से अधिक कारों का निर्यात

कंपनी ने मई में घरेलु बाजार से 9000 कारों की बुकिंग भी प्राप्त की है इसके साथ ही 5600 से अधिक कारों की डिलीवरी भी की है। हुंडई ने कारों की डिलीवरी डीलरशिप खुलने के कुछ दिन बाद ही शुरू कर दी थी और अधिक से अधिक वाहन को डिलीवर करने पर ध्यान दे रही थी। कंपनी की अप्रैल में बिक्री शून्य रही थी लेकिन 1341 वाहन एक्सपोर्ट किए गए थे।

Hyundai Exports Over 5000 Cars In May: हुंडई ने मई में किया 5000 यूनिट से अधिक कारों का निर्यात

कंपनी ने अब तक देश भर में 806 शोरूम व 863 वर्कशॉप भी खोल दिए है। इन जगहों से अब तक 1 लाख से अधिक वाहन को मई महीने में सर्विसिंग किया जा चुका है। कंपनी को ढील मिलने के बाद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Hyundai Exports Over 5000 Cars In May: हुंडई ने मई में किया 5000 यूनिट से अधिक कारों का निर्यात

कंपनी ने नई वरना को हाल ही में लॉन्च किया है। 2020 हुंडई वरना को 9.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है, कंपनी जल्द ही इसे डीलरशिप में पहुंचा रही है तथा इसकी डिलीवरी आने वाले दिनों में शुरू कर दी जायेगी।

Hyundai Exports Over 5000 Cars In May: हुंडई ने मई में किया 5000 यूनिट से अधिक कारों का निर्यात

बताते चलें कि कंपनी ने 8 मई से अपने प्लांट खोल दिए थे लेकिन हाल ही में कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट से तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव निकले है। ऐसे में कंपनी अब पहले से अधिक सावधानी बरत रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Motors exports over 5000 cars in May details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 30, 2020, 20:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X