Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

हुंडई की मॉडल अनुसार की बिक्री में क्रेटा पहले नंबर पर रही है, इसके बाद आई10 व वेन्यू इस लिस्ट में है। हुंडई की बिक्री में 9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले महीने कंपनी की 48,800 यूनिट बेची गयी है। वैसे तो कंपनी की अधिकतर मॉडल की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गयी है।

Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

हुंडई की अक्टूबर बिक्री के मामलें गिरावट दर्ज की गयी है। हुंडई की क्रेटा की नवंबर महीने में 12,017 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें 80 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि पिछले नवंबर 6684 यूनिट रही है। नए अवतार में लाये जाने के बाद इसकी बिक्री बढ़ रही है, हालांकि अक्टूबर के मुकाबले बिक्री में कमी आई है।

Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 की पिछले महीने में 10,936 यूनिट बेचीं गयी है, इसमें पिछले साल के मुकाबले 7 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है जो कि उस दौरान 10,186 यूनिट रही थी। अक्टूबर के 14,003 यूनिट के मुकाबले 22 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है।

Rank Model Nov'20 Nov'19 Growth (%)
1 Hyundai Creta 12,017 6,684 80
2 Hyundai Grand i10 10,936 10,186 7
3 Hyundai Venue 9,265 9,665 -4
4 Hyundai i20 9,096 10,446 -13
5 Hyundai Aura 3,063 1,612 90
6 Hyundai Santro 2,822 3,851 -27
7 Hyundai Verna 1,487 2,010 -26
8 Hyundai Tucson 76 59 29
9 Hyundai Elantra 38 34 12
10 Hyundai Kona EV 0 53 -100
Total 48,800 44,600 9

MOST READ: मिड-साइज एसयूवी सेल्स नवंबर 2020: हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, महिंद्रा

Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

हुंडई वेन्यू एसयूवी की बिक्री अभी भी अच्छी चल रही है, पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 4 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है। वेन्यू की पिछले महीने 9,265 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले नवंबर 9,665 यूनिट रही है। अक्टूबर के मुकाबले बिक्री में 5 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि 8,828 यूनिट रही थी।

Rank Model Nov'20 Oct'20 Growth (%)
1 Hyundai Creta 12,017 14,023 -14
2 Hyundai Grand i10 10,936 14,003 -22
3 Hyundai Venue 9,265 8,828 5
4 Hyundai i20 9,096 8,399 8
5 Hyundai Aura 3,063 5,577 -45
6 Hyundai Santro 2,822 3,463 -19
7 Hyundai Verna 1,487 2,166 -31
8 Hyundai Tucson 76 87 -13
9 Hyundai Elantra 38 46 -17
10 Hyundai Kona EV 0 13 -100
Total 48,800 56,605 -14
Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

कंपनी ने पिछले महीने आई20 को नये अवतार में लाया है, जिसकी नवंबर महीने में 9,096 यूनिट बेचीं गयी है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है, जो कि 10,446 यूनिट रही थी। लेकिन यह अक्टूबर 2020 के मुकाबले 8 प्रतिशत बेहतर हुई है।

Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

कंपनी ने बताया कि इसकी बुकिंग 25,000 यूनिट के पार हो गयी है और जल्द से जल्द डिलीवर करने में लग गयी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले महीने इसकी बिक्री उअर भी बेहतर हो सकती है और पिछले साल से बेहतर हो सकती है। लेकिन अभी भी सेगमेंट में यह पीछे चल रही है।

Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

हुंडई औरा की बिक्री पिछले साल के मुकाबले बेहतर हुई है जो कि नवंबर महीने में 3,063 यूनिट रही है। कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल हुंडई सैंट्रो की 2,822 यूनिट बेचीं गयी है और इसकी बिक्री में 27 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। हुंडई वरना की 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,487 यूनिट बेचीं गयी है।

Hyundai Model Wise Sales November 2020: हुंडई की मॉडल अनुसार बिक्री में क्रेटा पर नंबर पर, देखें लिस्ट

हुंडई टक्सन व एलांट्रा की क्रमशः 76 व 38 यूनिट बेचीं गयी है, दोनों ही मॉडल की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना की नवंबर महीने में एक भी यूनिट नहीं बेची गयी है, इसके साथ ही कंपनी ने इसके सैकड़ो यूनिट वापस भी मंगाए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Model Wise Sales November 2020. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 4, 2020, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X