Hyundai Academy: हुंडई ने रखी तकनीकी संस्थान की आधारशिला, युवाओं को देगी आधुनिक ट्रेनिंग

हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने शुक्रवार को चेन्नई के पास इरुंगट्टुकोट्टई में हुंडई अकादमी फॉर टेक्निकल स्किल्स की आधारशिला रखने करने की घोषणा की है। यह संस्थान भारतीय युवाओं को उद्योग बाजार के अनुसार तकनीकी कौशल प्रदान करेगा। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी प्रशिक्षण केंद्र में नई तकनीकों की शिक्षा दी जाएगी। यह संस्थान लोगों में उन्नत तकनीक के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ उन्हें नवीनतम कौशल प्रदान करेगा।

Hyundai Academy For Technical Skills: हुंडई ने रखी तकनीकी संस्थान की आधारशिला, जानें

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की सीएसआर (CSR) शाखा इस परियोजना में 150 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। 'हुंडई एकेडमी फॉर टेक्निकल स्किल' का निर्माण 6.45 एकड़ भूमि पर स्टेट-ऑफ-द-आर्ट तकनीक से किया जाएगा। इस अकादमी में वैश्विक स्तर की प्रतिभा विकसित की जाएगी ताकि प्रशिक्षुओं को देश में विश्व स्तरीय कंपनियों में अवसर प्रदान किया जा सके।

Hyundai Academy For Technical Skills: हुंडई ने रखी तकनीकी संस्थान की आधारशिला, जानें

मारुति सुजुकी के बाद हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है। कंपनी केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हर साल लाखों कारों की बिक्री करती है। विश्व स्तर पर बढ़ते प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कंपनी को ऊर्जावान और प्रतिभाशाली कर्मियों की जरूरत पड़ने वाली है।

Hyundai Academy For Technical Skills: हुंडई ने रखी तकनीकी संस्थान की आधारशिला, जानें

कंपनी ने बताया है कि अगर भारतीय युवाओं को औद्योगिक माहौल के अनुसार बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए तो देश में कुशल कर्मियों की उत्पत्ति की जा सकती है। अकादमी प्रशिक्षण देने के अलावा युवाओं का रोजगार भी सुनिश्चित करेगा।

Hyundai Academy For Technical Skills: हुंडई ने रखी तकनीकी संस्थान की आधारशिला, जानें

बता दें कि हुंडई ने अपनी वेबसाइट से हुंडई एक्सेंट कॉम्पैक्ट सेडान को हटा दिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने भारत में कार को बंद कर दिया है। हुंडई ने एक्सेंट की जगह इस साल जनवरी में लॉन्च हुई हुंडई औरा ने ले ली है। कंपनी ने कैब चालकों के लिए इस कार की बिक्री को जारी रखा था।

Hyundai Academy For Technical Skills: हुंडई ने रखी तकनीकी संस्थान की आधारशिला, जानें

कंपनी जल्द ही भारत में नई आई20 को लॉन्च करने वाली है। इस कार को अब डीलरशिप में पहुंचाना शुरू कर दिया गया है और कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इस कार के लॉन्च तिथि की घोषणा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai lays foundation of Academy for Technical Skills in Chennai. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, October 24, 2020, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X