Hyundai Launches Road Safety Campaign: हुंडई ने की रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत, जानें

सड़क पर सही तरीके से वाहन चलना ही सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। हुंडई मोटर्स वे भारत में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के चौथे चरण को शुरू कर दिया है। कंपनी देश भर में अपने ग्राहकों को सेफ ड्राइविंग करने के तरीके बता रही है। कंपनी ने इस अभियान का नाम #BeTheBetterGuy रखा है जिसमे नए कार चालकों को सेफ ड्राइविंग करने के गुर सिखाए जा रहे हैं।

Hyundai Launches Road Safety Campaign: हुंडई ने की रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत, जानें

इस सेफ ड्राइविंग अभियान में चालकों को यात्रा के दौरान कार को साफ रखते हुए अपनी सेहत का ख्याल रखना भी सिखाया जा रहा है। हुंडई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, एसएस किम ने कहा, "हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। समय के साथ ड्राइविंग करने के तरीके बदल रहे हैं। ऐसे में नए कार चालकों को ड्राइव करने की सही ट्रेनिंग देना बेहद जरूरी है।"

Hyundai Launches Road Safety Campaign: हुंडई ने की रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत, जानें

#BeTheBetterGuy सुरक्षा अभियान को हुंडई ने 2016 में शुरू किया था। इस अभियान का मकसद लोगों को कार चलाते समय ट्रैफिक नियम का पालन करना सीखना है। इसमें कार चालकों को कार के सेफ्टी फीचर्स के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी जाती है, साथ ही सड़क पर ट्रैफिक लाइट, सिग्नल और स्पीड लिमिट का पालन करना सिखाया जाता है।

Hyundai Launches Road Safety Campaign: हुंडई ने की रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत, जानें

मौजूदा समय में कोरोना महामारी को देखते हुए अभियान के चौथे चरण में स्वास्थ्य सुरक्षा को भी शामिल किया गया। इसमें चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाना, कार को सैनिटाइज करना, ड्राइव करते समय मास्क का इस्तेमाल करना और कार को जर्म्स से बचाना सिखाया जा रहा है।

Hyundai Launches Road Safety Campaign: हुंडई ने की रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत, जानें

बताते चलें कि नवंबर में लॉन्च हुई हुंडई की नई आई20 की बुकिंग 25,000 यूनिट के पर पहुंच चुकी है। इस हैचबैक कार को नए अवतार में लाने के बाद ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। हुंडई ने बताया की इतनी अच्छी बुकिंग का कारण इसका त्योहारी सीजन में लॉन्च होना है।

Hyundai Launches Road Safety Campaign: हुंडई ने की रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत, जानें

नई आई20 को 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। हुंडई ने पिछले महीने 59,200 यूनिट कारों की बिक्री की है। कंपनी ने बताया है कि नवंबर में घरेलू बाजार में 48,000 यूनिट कारों की बिक्री की गई है, इसके साथ ही कंपनी ने 10,400 यूनिट कारों का निर्यात भी किया गया है।

Hyundai Launches Road Safety Campaign: हुंडई ने की रोड सेफ्टी कैंपेन की शुरूआत, जानें

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को ग्रीन एनकैप टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दिया गया है। इस साल के ग्रीन एनकैप टेस्ट में 24 प्योर इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया गया था, जिसमे हुंडई कोना उन दो कारों में है जो सभी मापदंडों पर अव्वल हुई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai launches road safety campaign be the better guy. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 3, 2020, 19:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X