Hyundai New Service Program: हुंडई टक्सन और एलांट्रा पर मिलेगी 5 साल की वारंटी, जानें

हुंडई इंडिया ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल सर्विस प्रोग्राम को शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह सर्विस प्रोग्राम हुंडई टक्सन और एलांट्रा के नए ग्राहकों के लिए शुरू किया है। इस सर्विस प्रोग्राम के तहत कंपनी नए टक्सन और एलांट्रा पर एक्सटेंडेड वारंटी व सर्विस दे रही है। इसमें ग्राहकों को 5 साल की वारंटी के साथ तीन साल / 30,000 किलोमीटर का मेंनटेनेंस पैकेज भी दिया जा रहा है।

Hyundai New Service Program: हुंडई टक्सन और एलांट्रा पर मिलेगी 5 साल की वारंटी, जानें

पैकेज में तीन साल के लिए मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस सर्विस के साथ मुफ्त में मैप अपडेट और ब्लू लिंक का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कार बेचने के 15 दिन बाद ग्राहक के घर पर अपना एक एग्जीक्यूटिव भेजेगी ताकि वह कार से संबंधित फीडबैक ले सके।

Hyundai New Service Program: हुंडई टक्सन और एलांट्रा पर मिलेगी 5 साल की वारंटी, जानें

हुंडई अश्योरेंस प्रोग्राम के तहत कंपनी ग्राहकों से जुड़ने के लिए प्रयास कर रही है। हुंडई के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर, तरुण गर्ग का कहना है कि हुंडई अश्योरेंस प्रोग्राम कंपनी के लिए एक मिल का पत्थर साबित हो सकती है। इस प्रोग्राम की मदद से हम अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।

Hyundai New Service Program: हुंडई टक्सन और एलांट्रा पर मिलेगी 5 साल की वारंटी, जानें

हम ऐसे कई ग्राहकों की मदद कर सकेंगे जो कार पर बेहतर सर्विस पैकेज की तलाश कर रहे हैं। बता दें कि हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था। टक्सन फेसलिफ्ट को 22.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है।

Hyundai New Service Program: हुंडई टक्सन और एलांट्रा पर मिलेगी 5 साल की वारंटी, जानें

टक्सन फेसलिफ्ट में फीचर्स के साथ डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। टक्सन फेसलिफ्ट में नया एलईडी हेडलाइट और टेललाइट सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही नया केबिन और 8-इंच का नया फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है।

Hyundai New Service Program: हुंडई टक्सन और एलांट्रा पर मिलेगी 5 साल की वारंटी, जानें

कार में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, क्रूज कण्ट्रोल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। टक्सन फेसलिफ्ट को 2.0 लीटर डीजल इंजन और 2.0 -पेट्रोल इंजन के विकल्प में उतारा गया है।

Hyundai New Service Program: हुंडई टक्सन और एलांट्रा पर मिलेगी 5 साल की वारंटी, जानें

वहीं, हुंडई एलांट्रा फेसलिफ्ट की बात करें तो कंपनी ने इसे भी नए अवतार में उतारा है। एलांट्रा फेसलिफ्ट को 18.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कार में 6-स्पीड मनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai launches new service program for Tucson and Elantra details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 19, 2020, 14:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X