Hyundai Kona Night Edition Unveiled: हुंडई ने कोना नाईट एडिशन का किया खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

हुंडई कोना के ब्लैक एडिशन का खुलासा कर दिया गया है। हुंडई कोना नाईट एडिशन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया जाना है जिसके कुछ दिनों बाद यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उपलब्ध होगी। अमेरिका में यह कार सितंबर में लॉन्च होने जा रही है।

Hyundai Kona Night Edition Unveiled: हुंडई ने कोना नाईट एडिशन का किया खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

हुंडई कोना नाईट एडिशन को सीमित संख्या में उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि यह हुंडई की सभी शोरूम पर उपलब्ध होगी। इस कार में ब्लैक थीम के साथ कई नए अपडेट किये गए हैं। नाईट एडिशन स्पोर्टी उपलब्ध है।

Hyundai Kona Night Edition Unveiled: हुंडई ने कोना नाईट एडिशन का किया खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

हुंडई कोना नाईट एडिशन में क्रोम ग्रिल के जगह ब्लैक ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। बंपर और टेल गेट में दिए गए क्रोम स्ट्रिप को भी ब्लैक स्ट्रिप से बदल दिया गया है। कार में 18 इंच के नए स्पोर्टी ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील भी लगाए गए हैं।

Hyundai Kona Night Edition Unveiled: हुंडई ने कोना नाईट एडिशन का किया खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

इसके अलावा ब्लैक ट्रिम डोर हैंडल भी लगाए गए हैं। कोना नाईट एडिशन को तीन रंग विकल्प-गैलेक्टिक ग्रे, अल्ट्रा ब्लैक और चाक व्हाइट में उतारा जाएगा। कार के केबिन की बात करें तो इंटीरियर में ब्लैक टोन दिया जाएगा। डैशबोर्ड का भी रंग ब्लैक ट्रिम में होगा।

Hyundai Kona Night Edition Unveiled: हुंडई ने कोना नाईट एडिशन का किया खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

कार में चमकदार एल्युमीनियम के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं जो ब्लैक ट्रिम में शानदार लुक देते हैं। कार के ब्रेक पेडल को भी ब्लैक टोन दिया गया है। इंजन की बात की जाए तो कोना नाईट एडिशन में 1.6 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो रेगुलर कोना से लिया गया है।

Hyundai Kona Night Edition Unveiled: हुंडई ने कोना नाईट एडिशन का किया खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

यह इंजन 172.6 bhp पॉवर और 264 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए कार में 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी कोना के परफॉर्मेंस ओरिएंटेड मॉडल पर भी काम कर रही है।

Hyundai Kona Night Edition Unveiled: हुंडई ने कोना नाईट एडिशन का किया खुलासा, जानें क्या हैं फीचर्स

हालांकि भारतीय बाजार में हुंडई कोना के रेगुलर वर्जन के उतरने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं, कंपनी भारत में केवल कोना के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को ही बेच रही है। भारत में हुंडई की आने वाली अगली कार नेक्स्ट जनरेशन आई20 हो सकती है जो दिवाली के पहले में लॉन्च की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Kona Night Edition unveiled engine features performance details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 25, 2020, 19:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X