हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

हुंडई मोटर की कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। भारत में बनी इस इलेक्ट्रिक कार ने तिब्बत में सवुला पास तक 5,731 मीटर की चढ़ाई की है।

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

हुंडई कोना ने निओ ईएस8 का 5,715.28 मीटर का पिछला रिकॉर्ड आसानी से तोड़कर यह नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बारे में बताते हुए हुंडई इंडिया के एमडी और सीईओ, एसएस किम ने कहा कि "एमिशन इम्पॉसिबल मिशन के तहत हुंडई कोना ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है।"

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

उन्होंने कहा कि "इस सफर के दौरान कोना की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई थी। यह कार तकनीकी की दुनिया में एक नया आइकन है। हुंडई कोना 452 कोलोमीटर की अधिकतम रेंज के साथ भारत में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर आकर्षित करेगी।"

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

उन्होंने कहा कि "रेंज को लेकर किसी भी तरह की समस्या ने बचने के लिए कोना के ग्राहकों को दो चार्जर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें एक पोर्टेबल चार्जर और एक एसी वॉल बॉक्स चार्जर शामिल होंगे।"

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "कुछ चुनिंदा शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर और चेन्नई में स्पेशल कोना इलेक्ट्रिक के साथ पावर कनवर्टर दिया जाएगा, जिससे ग्राहकों को आपातकालीन चार्जिंग के समय मदद मिल सके।"

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए जो डीलरशिप हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की बिक्री करेंगे, वहां पर 7.2 किलोवॉट एसी चार्जिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिनिर्णायक रिशी नाथ ने हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि "एक इलेक्ट्रिक कार द्वारा सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंचने की एक नई मिसाल बनाई गई है।"

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

आपको बता दें कि कोना इलेक्ट्रिक कार ने साल 2019 में उत्तरी अमेरिका युटिलिटी विहिकल का पुरस्कार भी जीता था। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में 39.2kWh की लीथियम आयन बैटरी लगी है, जो 134 बीएचपी का पॉवर और 395 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करती है।

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

यह एसयूवी कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 9.7 सेंकेंड्स में हासिल कर लेती है। हुंडई की सभी इलेक्ट्रिक वाहन एआरएआई सर्टिफिकेट के साथ आते है, जो कि एक सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करते है।

हुंडई कोना ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5,731 मीटर की चढ़ाई कर पहुंची सवुला पास

कोना इलेक्ट्रिक कार सीसीएस टाइप-2 चार्जिंग पोर्ट के साथ केवल 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसे 7.2kWh टाइप-2 से भी चार्ज किया जा सकता है। इससे चार्ज करने पर इसकी बैटरी 6 घंटे और 10 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Kona Electric SUV creates new guinness world record details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X