Hyundai Kona Range: सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर चली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को पिछले साल भारत में लाया गया था, वर्तमान में यह देश की सबसे अधिक रेंज व कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है तथा बाजार में एमजी जेडएस ईवी व टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर देती है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एआरएआई सर्टिफाइड 452 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है।

Hyundai Kona Range: सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर चली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो

हालांकि अक्सर इलेक्ट्रिक कारों के विषय में यह बात कही जाती है कि दावा किया गया रेंज असल दुनिया में समान नहीं होता। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हुंडई कोना इलेक्ट्रिक केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से कालीक, 400 किलोमीटर का सफर तय करती है।

Hyundai Kona Range: सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर चली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो

यह व्यक्ति हुंडई के त्रिवेंद्रम के डीलरशिप में जाता है तथा कालीकट के हुंडई डीलरशिप जाने का प्लान बनाता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाकर तय की जाने वाली दूरी के बारें में बताता है। दोनों डीलरशिप के बीच कुल दूरी 409 किलोमीटर है तथा वह कोना ईव की असल दुनिया में रेंज जाननें की बात करता है।

Hyundai Kona Range: सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर चली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो

इसके बाद ड्राईवर डीलरशिप से 100 प्रतिशत चार्ज के साथ निकलता है तथा 69 किलोमीटर के बाद बायपास रोड पर जाता है। हुंडई कोना में एक खास फीचर दिया गया है जिसमें अगर वह गाड़ी में अकेले है तो यह सिर्फ ड्राईवर की साइड की एसी को शुरू करने की इजाजत देता है।

103 किलोमीटर का सफर करने के बाद भी बैटरी सिर्फ 20 प्रतिशत कम हुई है। 161 किलोमीटर का सफर करने के बाद वह एक ब्रेक लेता है उस दौरान ड्राइविंग रेंज अभी भी 209 किलोमीटर दिखाता है तथा 34 प्रतिशत बैटरी ही खपत हुई है।

Hyundai Kona Range: सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर चली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो

इसके बाद वह कोच्ची शहर में घुसता है जहां उसे भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है लेकिन यह हुंडई कोना के रेंज को प्रभावित नहीं करता है। अब 50 प्रतिशत की बैटरी खपत करने के बाद कोना इलेक्ट्रिक ने 233 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है तथा 160 किलोमीटर की बैटरी अभी भी बाकी है।

Hyundai Kona Range: सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर चली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो

इसके बाद अंधेरा होने लगाता है तथा अब भी 112 किलोमीटर की दूरी और तय करनी है, हालांकि कार में अभी भी 137 किलोमीटर का रेंज दिख रहा है। हुंडई कोना सफर तय करके अंततः कालीकट डीलरशिप पहुंच जाती है तथा इसमें अभी भी 7 प्रतिशत बैटरी बाकी है।

Hyundai Kona Range: सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर चली हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार, देखें वीडियो

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का परफोर्मेंस पूरी ड्राइव के दौरान बहुत ही अच्छा था तथा अधिकतम रेंज पाने के लिए ड्राईवर ने इसे ईको मोड पर चलाया। इसस माना जा सकता है कि एक सही कंडीशन में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक असल दुनिया में भी 400 किलोमीटर का अधिक रेंज प्रदान करती है।

Image Courtesy: KONA Kerala/Kerala

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Kona Electric Goes 400 Kms. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X