Hyundai, Kia & LG Chem Partnership: हुंडई, किया और एलजी नए स्टार्टअप में करेंगे निवेश

हुंडई मोटर कंपनी, किया मोटर्स कॉरपोरेशन और एलजी चेम ने एक ज्वाइंट वेंचर के तहत "ईवी एंड बैटरी चैलेंज" (ईवीबीसी) प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कंपनी 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरी स्टार्टअप का चयन करेंगी।

Hyundai, Kia & LG Chem Partnership: हुंडई, किया और एलजी नए स्टार्टअप में करेंगे निवेश

किया मोटर्स ने आज इस बात की जानकारी दी है कि इन सभी चयनित स्टार्टअप में निवेश की योजना बनाई जाएगी। कार निर्माता कंपनी का कहना है कि जिन 10 कंपनियों का चयन किया जाएगा, उन्हें हुंडई, किया और एलजी की कोर टेक्नोलॉजी पर काम करने का मौका मिलेगा।

Hyundai, Kia & LG Chem Partnership: हुंडई, किया और एलजी नए स्टार्टअप में करेंगे निवेश

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने बताया कि इसके अलावा, हुंडई और किया उस प्रतियोगिता का सह-प्रायोजन कर रहे हैं, जो एलजी केम 2019 बैटरी चैलेंज पर बनाता है। बता दें कि साल 2025 तक हुंडई 25 ईको-फ्रेंडली वाहनों को लॉन्च करेगा।

Hyundai, Kia & LG Chem Partnership: हुंडई, किया और एलजी नए स्टार्टअप में करेंगे निवेश

हुंडई के इन 25 वाहनों में 23 इलेक्ट्रिक वाहन होने वाले हैं। किया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "इस प्रतियोगिता में वो सभी स्टार्टअप हिस्सा ले सकते हैं, जो किसी प्रोटोटाइप पर काम कर रहे हों और ईवी चार्जिंग और फ्लीट मैनेजमेंट की तकनीक बना रहे हों।"

Hyundai, Kia & LG Chem Partnership: हुंडई, किया और एलजी नए स्टार्टअप में करेंगे निवेश

इसके अलावा ऐसे स्टार्टअप जो पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्पोनेंट्स, पर्सनलाइजेशन सर्विस एंड बैटरी मैनेजमेंट, सिस्टम, मटेरियल, रीसाइकिलिंग और मैन्युफेक्चरिंग करते हैं, वे भी हुंडई, किया और एलजी की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।

Hyundai, Kia & LG Chem Partnership: हुंडई, किया और एलजी नए स्टार्टअप में करेंगे निवेश

हुंडई मोटर ग्रुप के प्रेसिडेंट व चीफ इनोवेशन ऑफिसर, यंगचो चि ने बताया कि "हम नए स्टार्टअप के साथ अपने सहयोग को और ज्यादा बढ़ा रहे हैं, जिनके पास बहुत से आशाजनक और बहेतरीन नए आइडिया हैं, जो कि भविष्य में बहुत उपयोगी हो सकते हैं।

Hyundai, Kia & LG Chem Partnership: हुंडई, किया और एलजी नए स्टार्टअप में करेंगे निवेश

इसके अलावा उन्होंने कहा कि "हम विभिन्न स्टार्टअप के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, जो एलजी चेम के साथ एक संयुक्त कार्यक्रम के माध्यम से वैश्विक ईवी बाजार और अगली पीढ़ी की बैटरी इनोवेशन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें विश्व स्तरीय बैटरी तकनीक है।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai, Kia, LG Chem Launch Global Competition To Find EV Battery Startup To Invest Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 23, 2020, 15:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X