Hyundai Launched Its First Electric Minibus: हुंडई ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस

कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर कंपनी ने अपनी सबसे पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बस का नाम 'कंट्री इलेक्ट्रिक' रखा है। हुंडई ने इस मिनी बस को डीजल बसों के मुकाबले ज्यादा किफायती और ईको फ्रेंडली विकल्प के तौर पर पेश किया है।

Hyundai Launched Its First Electric Minibus: हुंडई ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस

हुंडई क्रंट्री इलेक्ट्रिक में कंपनी 15 से 33 सीटिंग फेसेलिटी का विकल्प दिया है। इस मिनी बस को 7,710 मिलीमीटर की लंबाई में रखा गया है और इसमें 128 किलोवॉट ऑवर की लीथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है, जो इसे पॉवर देती है।

Hyundai Launched Its First Electric Minibus: हुंडई ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस

कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 250 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। जानकारी के अनुसार मिनी बस की इस बैटरी को स्टैंडर्ड कॉम्बो 1 डीसी सिस्टम (150 किलोवॉट ऑवर चार्जिंग पर आधारित) के साथ सिर्फ 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है।

Hyundai Launched Its First Electric Minibus: हुंडई ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस

इसके अलावा हुंडई कंट्री इलेक्ट्रिक को 220 वोल्ट हाउसहोल्ड आउलेट से भी चार्ज किया जा सकता है, हालांकि इससे बस को पूरी तरह से चार्ज करने में करीब 17 घंटों का समय लगता है। हुंडई इस बस के साथ 220 वोल्ट का होम चार्जर वैकल्पिक तौर पर दे रही है।

Hyundai Launched Its First Electric Minibus: हुंडई ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बस को कंपनी ने फिलहाल सिर्फ साउथ कोरियन बाजार के लिए ही पेश किया है। हुंडई का दावा है कि नई कंट्री इलेक्ट्रिक बस डीजल बसों के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा एक्सलरेशन प्रदान करती है।

Hyundai Launched Its First Electric Minibus: हुंडई ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस

कंपन ने इस बस में इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड, एयर-ओवर-हाइड्रोलिक्स (एओएच) ब्रेक सिस्टम लगाया है। कंपनी ने इस बस को एक आधुनिक बस के तौर पर बनाया है। कंपनी ने इस बस के दरवाजों के पास कई तरह के सेंसर्स लगाए हैं, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

Hyundai Launched Its First Electric Minibus: हुंडई ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मिनी बस

जब यात्री इस बस से नीचे उतरते हैं या चढ़ते हैं तो इस बस के सेंसर्स दरवाजे को बंद नहीं होने देते हैं, जिससे यात्री आसानी से उतर या चढ़ सकते हैं। इसके साथ ही अगर शरीर का कोई हिस्सा दरवाजे के बीच आ जाता है तो सेंसर्स तुरंत अलार्म बता देते हैं और दरवाजे को तुरंत खोल देते हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Introduced Its First Electric Minibus For South Korean Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 30, 2020, 14:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X