Hyundai Cars price Hike: हुंडई इंडिया 1 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमत, जानें क्या है वजह

साल 2020 के जाने के साथ ही जहां एक ओर वाहन निर्माता कंपनियां नए ग्राहकों को कुछ बेहतरीन ऑफर्स देकर अपने इस साल के स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रही है, वहीं आने वाले साल में अपने वाहनों की कीमत में कुछ बढ़ोत्तरी करने की भी तैयारी कर रही है।

Hyundai Cars price Hike: हुंडई इंडिया 1 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमत, जानें क्या है वजह

कुछ समय पहले ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस बात की पुष्टि की थी, कि कंपनी आने वाली 1 जनवरी से अपने पूरे लाइनअप की कीमत में इजाफा करने वाली है। इसके बाद कल ही किया मोटर्स ने भी अपने डीलरशिप को कीमत वृद्धि की जानकारी दी है।

Hyundai Cars price Hike: हुंडई इंडिया 1 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमत, जानें क्या है वजह

अब किया मोटर्स की ही पार्टनर कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भी अपने लाइनअप में मौजूद कारों की कीमत में इजाफा करने की जानकारी दी है। ताजा जानकारी के अनुसार हुंडई इंडिया ने भी अपने मॉडलों की कीमत में किया मोटर्स जितनी ही बढ़ोत्तरी कर सकती है।

Hyundai Cars price Hike: हुंडई इंडिया 1 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमत, जानें क्या है वजह

कंपनी की यह कीमत बढ़ोत्तरी हुंडई के पूरे मॉडल रेंज पर लागू की जाएगी। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, कि किया मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया अपनी कारों की कीमत में कितना इजाफा करेंगे और मॉडल, वैरिएंट और ईंधन के आधार पर उनकी नई कीमत क्या होगी।

Hyundai Cars price Hike: हुंडई इंडिया 1 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमत, जानें क्या है वजह

हुंडई ने इस बढ़ोत्तरी का कारण इनपुट और मटीरियल की बढ़ी हुई कॉस्ट को बताया है। आपको बता दें कि हाल ही में हुंडई इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 की नई जनरेशन को बाजार में उतारा है और लॉन्च के बाद से अब तक इस कार की 30,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है।

Hyundai Cars price Hike: हुंडई इंडिया 1 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमत, जानें क्या है वजह

आई20 को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में लाया गया है। पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 120 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इसमें डीसीटी व 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरा 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन है।

Hyundai Cars price Hike: हुंडई इंडिया 1 जनवरी से बढ़ाएगी अपनी कारों की कीमत, जानें क्या है वजह

यह ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 88 बीएचपी और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 83 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 100 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai India Plans To Price Hike For Its Whole Lineup Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 15, 2020, 10:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X