हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी की एक और कार हुंडई आई30 को कई बार टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है।

हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

लेकिन अब इस कार की टेस्टिंग की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं। रशलेन द्वारा जारी इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस टेस्ट म्यूल को एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा टेस्ट किया जा रहा है।

हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

टेस्ट म्यूल की पिछली विन्डशील्ड पर एआरएआई का स्टीकर लगा हुआ देखा जा सकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार को एआरएआई द्वारा टेस्ट किया जा रहा है।

हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

हांलाकि साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई ने आई30 को भारत में लॉन्च करने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी 2020 हुंडई आई20 का खुलासा किया है।

हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

बता दें कि एआरआई द्वारा टेस्ट की जा रही इस हुंडई आई30 के पीछे 1.6डी की बैजिंग देखी जा सकती है। जिससे इस बात का खुलासा हो जाता है कि इस कार में 1.6-लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है।

हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

चार सिलेंडर वाला यह 1.6-लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल को दो स्टेट ट्यून में पेश किया जा सकता है। पहले ट्यून पर यह इंजन 113 बीएचपी का पॉवर दे सकता है, वहीं दूसरे ट्यून पर यह 134 बीएचपी का पॉवर दे सकता है।

हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

इस इंजन के साथ कंपनी दो गियरबॉक्स का विकल्प दे सकती है। पहला गियरबॉक्स 6-स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स हो सकता है, वहीं दूसरा 7-स्पीड का डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स हो सकता है।

हुंडई की आई30 रोड टेस्ट के दौरान आई नजर, एआरएआई द्वारा किया गया टेस्ट

आपको बता दें कि हुंडई आई30 को यूरोपियन बाजार में पहले से ही बेचा जा रहा है। यूरोपियन बाजार में यह कार 1.4-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i30 diesel spied testing in india details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X