Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

हुंडई (HYUNDAI) ने भारत में आई20 (i20) को बीएस6 अवतार में कुछ महीने पहले ही लाया था तथा इसे सिर्फ पेट्रोल मैन्युअल के साथ उपलब्ध कराया गया है, कंपनी ने इसके डीजल इंजन को बंद कर दिया है। अब इसके माइलेज का खुलासा हो गया है।

Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

हुंडई आई20 बीएस6 का माइलेज पुराने बीएस4 वर्जन के मुकाबले अब कम माइलेज देती है, नए अपडेट के साथ माइलेज अब कम हो गयी है। हुंडई आई20 बीएस6 का पेट्रोल मैन्युअल एआरएआई आधारित 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

यह बीएस4 मॉडल के मुकाबले 0.24 किमी/लीटर है। माइलेज में कमी की वजह से इसके व प्रतिस्पर्धियों के माइलेज में बड़ा अंतर आ गया है, यह अब प्रतिस्पर्धियों के बीच में सबसे कम माइलेज देती है तथा अन्य मॉडल आगे निकल गयी है।

Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

हुंडई आई20 में बीएस6 अपडेट के साथ बेस ईरा ट्रिम को भी बंद कर दिया गया है, वर्तमान में इसे सिर्फ चार वैरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया है जो कि 83 बीएचपी का पॉवर व 114 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Specification Hyundai i20 Tata Altroz Maruti Baleno Toyota Glanza
Engine 4 Cyls 4 Cyls 4 Cyls 4 Cycls
Displacement 1197cc 1199cc 1197cc 1197cc
Power 83hp 86hp 83hp 83hp
Torque 115Nm 113Nm 113Nm 113Nm
Gearbox 5-Speed MT 5-Speed MT 5-Speed MT 5-Speed MT
Fuel Economy 18 kmpl 19.05 kmpl 21.01 kmpl 21.01 kmpl
Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके पेट्रोल-ऑटोमेटिक व डीजल वैरिएंट को बंद कर दिया गया है। इसकी कीमत में 90,000 रुपये तक की बढ़त की गयी है। वैसे कंपनी नई जनरेशन आई20 के साथ डीजल इंजन का विकल्प लाने वाली है।

Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

हुंडई आई20 बीएस6 सहित अन्य मॉडल को लॉकडाउन के बीच में खरीदने के लिए कंपनी ने ऑनलाइन का विकल्प ला दिया है, कंपनी की कारों को क्लिक टू बाय प्लेटफोर्म के माध्यम से आसानी से खरीदा जा सकता है। इसमें कई डिस्काउंट भी उपलब्ध कराए गए है।

Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

माना जा रहा है कि हुंडई की नई जनरेशन आई20 को इस साल दिसंबर माह में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लॉन्च का समय कोरोना की वजह से प्रभावित नहीं होने वाला है तथा अपने समय पर ही लॉन्च होने वाली है।

Hyundai i20 BS6 Mileage: हुंडई आई20 बीएस6 के माइलेज का हुआ खुलासा, पहले से देती है कम

नई हुंडई आई20 को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा तथा इसे कनेक्टेड तकनीक के साथ लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai i20 BS6 Mileage Revealed.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X