Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई लॉन्च करेगी ग्रैंड आई10 नियोस का स्पेशल एडिशन

हुंडई इंडिया ने ग्रैंड आई10 की नई जनरेशन हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को बीते साल ही भारतीय बाजार में उतारा था। यह कार कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। जैसा कि त्योहारों का सीजन करीब आ रहा है, इसे देखते हुए हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने जा रही है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई लॉन्च करेगी ग्रैंड आई10 नियोस का स्पेशल एडिशन

जानकारी के अनुसार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस के इस स्पेशल एडिशन का नाम 'कॉरपोरेट' रखा गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस वैरिएंट को इस कार के एरा व स्पोर्ट्ज वैरिएंट के उतार उतार सकती है। नई हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस कॉर्पोरेट वैरिएंट इस कार के मैग्ना वैरिएंट पर ही आधारित है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई लॉन्च करेगी ग्रैंड आई10 नियोस का स्पेशल एडिशन

इसके डिजाइन अपडेट्स की बात करें तो मैग्ना नियोस पर कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। नए कॉरपोरेट वैरिएंट में नए बॉडी कलर ओआरवीएम दिए गए हैं, जिनके साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर भी मिलते हैं। इसके अलावा 14-इंच के स्टील व्हील की जगह पर 15-इंच के गनमेटल स्टाइल्ड एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई लॉन्च करेगी ग्रैंड आई10 नियोस का स्पेशल एडिशन

इसके अलावा 'कॉर्पोरेट' की बैजिंग को कार के कई हिस्सों पर लगाया गया है। इस कार के अन्य एक्सटीरियर डीटेल्स आई10 नियोस मैग्ना से ही मिलते हैं। कंपनी ने इस कॉरपोरेट वैरिएंट के अंदर भी कई बदलाव और अपडेट्स किए हैं।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई लॉन्च करेगी ग्रैंड आई10 नियोस का स्पेशल एडिशन

इसमें बेसिक 2 डिन ऑडियो स्टीरियो सिस्टम की जगह पर 6.85 इंच का टच-सक्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन नेविगेशन और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह कार अपने सेगमेंट में पहली कार होगी, जिसके एंटी-बेक्टीरियल एंटी-फंगल सीट होंगी।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई लॉन्च करेगी ग्रैंड आई10 नियोस का स्पेशल एडिशन

इसके साथ कंपनी इस कार में गेश्चर कंट्रोल और हेपा फिल्टर के साथ एक एयर प्यूरिफायर भी दे रही है। कंपनी ने इस वैरिएंट में मैन्युअल ओआरवीएम की जगह पर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम भी दिए हैं। इसके अलावा इस कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: हुंडई लॉन्च करेगी ग्रैंड आई10 नियोस का स्पेशल एडिशन

इसके इंजन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन जहां 82 बीएचपी पॉवर और 114 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है, वहीं डीजल इंजन 74 बीएचपी पॉवर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Grand i10 Nios Special Edition Corporate Expected Launch Next Year Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X