Global NCAP 2020: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन रहा खराब, मिले केवल दो स्टार

वैश्विक कार परिक्षण एवं मापदंड, 2020 (Global New Car Assessment Program) के लिए कारों का टेस्ट जारी है। हाल ही में इस परिक्षण में भारत में निर्मित तीन कारों को शामिल किया गया है जिसमे हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का भी परिक्षण किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है और टेस्ट में कार सिर्फ 2 स्कोर ही हासिल कर पायी है।

Global NCAP 2020: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन रहा खराब, मिले केवल दो स्टार

ग्रैंड आई10 नियोस को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में कई मापदंडों में परखा गया है जिसमे सामने आया है कि कार का ढांचा तय मानकों के अनुरूप नहीं है और सामने का ढांचा काफी कमजोर है। कार में वयस्कों के लिए दिए गए हेड और नेक प्रोटेक्शन को बेहतर बताया गया है लेकिन चेस्ट प्रोटेक्शन के मामले में कार की रेटिंग बेहतर नहीं है।

Global NCAP 2020: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन रहा खराब, मिले केवल दो स्टार

ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) के अनुसार चाइल्ड सेफ्टी के मामले में भी कार सुरक्षित नहीं है और बहुत कम स्कोर कर पायी है। कार में 3 साल के बच्चों के लिहाज से सुरक्षित नहीं है लेकिन 18 महीने के बच्चों के लिए थोड़ी बेहतर सुरक्षा प्रदान करती है। कार में चाइल्ड सेफ्टी के लिए दिया जाने वाला आइसोफिक्स का न होना इसका मुख्य कारण है।

Global NCAP 2020: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन रहा खराब, मिले केवल दो स्टार

ग्रैंड आई10 नियोस के अलावा मारुति सुजुकी एस-प्रेसो, किया सेल्टोस के मॉडलों का क्रैश टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले टाटा नेक्सन, टाटा अल्ट्रोज, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा टियागो और टाटा टिगोर का क्रैश टेस्ट किया गया है।

Global NCAP 2020: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन रहा खराब, मिले केवल दो स्टार

हुंडई ने दिवाली से पहले कुछ चुनिंदा शहरों में स्पेशल सर्विस कैंप लगाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इस सर्विस कैंप को 6 से 12 नवंबर तक लगाया जा रहा है। इस कैंप में कारों की सर्विसंग कराने पर कई तरह के ऑफर व डिस्काउंट दिए जाएंगे। सर्विस कैंप में कार सर्विसिंग का शुल्क 263 रुपये के न्यूनतम राशि से शुरू किया गया है।

Global NCAP 2020: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन रहा खराब, मिले केवल दो स्टार

कारों के इंटीरियर और एक्सटीरियर ब्यूटीफिकेशन पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कार में नए पेंट और मॉडिफिकेशन पर भी कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। कार का पेंट ट्रीटमेंट, एक्सटीरियर ब्यूटीफिकेशन, इंटीरियर ब्यूटीफिकेशन, फोम क्लीनिंग, इंजन क्लीनिंग, ड्रेसिंग और विंडस्क्रीन ट्रीटमेंट पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Global NCAP 2020: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का क्रैश टेस्ट प्रदर्शन रहा खराब, मिले केवल दो स्टार

हुंडई ने हाल ही में नई आई20 को लॉन्च किया है। नई हुंडई आई20 को 6.79 लाख रूपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसे कुल चार वैरिएंट में लाया गया है, इसमें मैग्ना, स्पोर्टज, एस्टा व एस्टा (ओ) शामिल हैं, इसके टॉप स्पेक ट्रिम की कीमत 11.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Grand i10 NIOS scored 2 stars in global NCAP crash test. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 11, 2020, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X