Hyundai To Conduct Corona Warriors Camp: हुंडई कोरोना वारियर्स के लिए लगाएगी सर्विस कैंप

कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि वह भारत में कोरोना वॉरियर कैंप का आयोजन करेगी। इस कैंप का आयोजन 20 मई से 31 मई 2020 तक हुंडई की सभी सक्रिय वर्कशॉप पर किया जाएगा।

Hyundai To Conduct Corona Warriors Camp: हुंडई कोरोना वॉरियर्स के लिए लगाएगी कोरोना वॉरियर्स कैंप

कंपनी का कहना है कि इस कैंप के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस कैंप के जरिए कंपनी अपने उन ग्राहकों को तरह-तरह की सर्विस ऑफर प्रदान करेगा, जो कोरोना वायरस से लड़ाई में फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं।

Hyundai To Conduct Corona Warriors Camp: हुंडई कोरोना वॉरियर्स के लिए लगाएगी कोरोना वॉरियर्स कैंप

आपको बता दें कि हुंडई इंडिया के ऑफर के तहत सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक के अलावा पुलिस कर्मचारी और सरकार के अधिकारी कंपनी की इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

Hyundai To Conduct Corona Warriors Camp: हुंडई कोरोना वॉरियर्स के लिए लगाएगी कोरोना वॉरियर्स कैंप

इन सभी लोगों को कंपनी की सर्विस के लिए प्रमुखता दी जाएगी और इसके साथ ही कार के एयर कंडीशनिंग सिस्टम का चेकअप कॉम्प्लीमेंट्री दिया जाएगा। इसके साथ ही कार की टॉप-वॉश भी कंपनी की ओर से दी जाएगी, जो बिल्कुल फ्री होगी।

Hyundai To Conduct Corona Warriors Camp: हुंडई कोरोना वॉरियर्स के लिए लगाएगी कोरोना वॉरियर्स कैंप

इसके साथ ही एक हाई-टच प्वाइंट सेनेटाइजेशन सर्विस भी दी जा सकती है। इसके अलावा हुंडई की ओर से केबिन सेनेटाइनजेशन, लेबर चार्ज और इसके साथ ही एयर प्यूरिफायर की खरीद पर, रोड-साइट असिस्टेंस और एक्सटेंडेंड वॉरंटी पर छूट दी जाएगी।

Hyundai To Conduct Corona Warriors Camp: हुंडई कोरोना वॉरियर्स के लिए लगाएगी कोरोना वॉरियर्स कैंप

इसके अलावा का निर्माता कंपनी हुंडई सभी मेडिकल प्रोफेशनल्स को कुछ चुनिंदा हुंडई कार की खरीद पर भी विशेष ऑफर प्रदान करेगी। हुंडई का माना है कि इन ऑफर्स की मदद से कोरोना वॉरियर्स को एक सलाम पेश किया जा सकता है।

Hyundai To Conduct Corona Warriors Camp: हुंडई कोरोना वॉरियर्स के लिए लगाएगी कोरोना वॉरियर्स कैंप

कोरोना वायरस महामारी और देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही हुंडई इस लड़ाई में सामने आई है और लोगों की बहुत मदद की है। हुंडई ने लगातार इस महामारी के प्रसार को रोकने के उपाय किये हैं और साथ ही राहत कार्यों को भी अंजाम दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Going To Conduct Corona Warriors Camp From Tomorrow Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X