Hyundai Mobility Membership: हुंडई के सभी ग्राहकों को मिलेगा ‘मोबिलिटी मेंबरशिप’ का फायदा, जानें

हुंडई इंडिया ने भारत में अपने मोबिलिटी मेंबरशिप प्रोग्राम को सभी ग्राहकों के लिए शुरू कर दिया है। यह स्कीम पहले अगस्त में लॉन्च की गई थी, उस समय मेंबरशिप की सुविधा केवल नए ग्राहकों को दी गई थी। हालांकि, अब कंपनी ने इसमें विस्तार करते हुए पुराने ग्राहकों को भी शामिल कर लिया है। कंपनी ने बताया है कि इस प्लेटफार्म पर अबतक 1 लाख से अधिक ग्राहकों को सदस्य बना लिया गया है।

Hyundai Mobility Membership: हुंडई के सभी ग्राहकों को मिलेगा ‘मोबिलिटी मेंबरशिप’ का फायदा, जानें

कंपनी ने 'मोबिलिटी मेंबरशिप प्रोग्राम' के तहत सेवा उपलब्ध कराने के लिए 31 ब्रांड के साथ साझेदारी की है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला मेम्बरशिप प्रोग्राम बता रही है। मेंबरशिप प्रोग्राम के सदस्य बनने वाले ग्राहक एक्सक्लूसिव डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

Hyundai Mobility Membership: हुंडई के सभी ग्राहकों को मिलेगा ‘मोबिलिटी मेंबरशिप’ का फायदा, जानें

ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर हुंडई मोबिलिटी मेंबरशिप मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑफर्स की जानकारी दी जा रही है। कंपनी ने कार एक्सेसरीज, लुब्रीकेंट और टायर के लिए हुंडई मोबीस, शेल और जेके टायर से पार्टनरशिप की है। वहीं कंपनी ने मोबिलिटी ऑफर के लिए रेव, जूमकार, एविस और सवारी जैसे राइड पार्टनर के साथ हाथ मिलाया है।

Hyundai Mobility Membership: हुंडई के सभी ग्राहकों को मिलेगा ‘मोबिलिटी मेंबरशिप’ का फायदा, जानें

इसके अलावा कंपनी ने मनोरंजन के लिए गाना और जी5, फूड के लिए डाइनआउट और चायोस, हेल्थ के लिए 1एमजी, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए पोरट्रॉनिक्स और लर्निंग के लिए वेदांतु ऐप से साझेदारी की है।

Hyundai Mobility Membership: हुंडई के सभी ग्राहकों को मिलेगा ‘मोबिलिटी मेंबरशिप’ का फायदा, जानें

हुंडई के ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन पर 'हुंडई मोबिलिटी मेंबरशिप' एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। ऐप में साइन-इन करने के बाद ग्राहक पार्टनर ऐप पर मिल रहे ऑफर्स को सर्च कर सकते हैं।

Hyundai Mobility Membership: हुंडई के सभी ग्राहकों को मिलेगा ‘मोबिलिटी मेंबरशिप’ का फायदा, जानें

इसमें वीडियो ऐप पर मुफ्त सब्सक्रिप्शन, म्यूजिक ऐप पर डिस्काउंट, फिटनेस, ट्रेवल, राइड समेत कई तरह के ऐप पर मुफ्त सब्सक्रिप्शन और सेवाएं मिल सकती हैं।

Hyundai Mobility Membership: हुंडई के सभी ग्राहकों को मिलेगा ‘मोबिलिटी मेंबरशिप’ का फायदा, जानें

कंपनी ने बताया है कि पेमेंट करते वक्त अगर ऐप ग्राहक से ज्यादा पैसे चार्ज करती है या ऑफर को समाप्त कर देती है तो इसमें कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को इस ऑफर का खासा फायदा होगा। अधिक जानकारी के लिए हुंडई की आधिकारिक वेबसाइट www.membership.hyundai.co.in पर जाएं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai extended mobility membership to all customers. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 8, 2020, 19:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X