Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा एस वैरिएंट हुआ बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये

हुंडई (HYUNDAI) ने भारतीय बाजार में एलांट्रा सेडान के बेस 'एस' वैरिएंट को बंद कर दिया गया है, अब इसकी वजह नई वैरिएंट ने ले ली है। हुंडई एलांट्रा एस को 15.89 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था, अब इस सेडान की शुरूआती कीमत बढ़ गयी है।

Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा 'एस' वैरिएंट हुया बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये से शुरू

हुंडई एलांट्रा के बेस वैरिएंट एस के बंद होने से इसकी कीमत बढ़ गयी है तथा इसकी जगह एसएक्स वैरिएंट ने ले ली है। हुंडई एलांट्रा एसएक्स नया एंट्री लेवल वैरिएंट बन गया है जिस वजह से यह 3 लाख रुपये अधिक हो गयी है तथा यह अब 18.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है।

Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा 'एस' वैरिएंट हुया बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये से शुरू

हुंडई ने एलांट्रा के एस वैरिएंट के बंद होने का आधिकारिक कारण नहीं बताया है, हालांकि कंपनी का यह बदलाव उनके वेबसाईट पर देखा जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस सेडान को बीएस6 अवतार में अपडेट किया है तथा इसे पेट्रोल व डीजल दोनों अवतार में ला दिया गया है।

Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा 'एस' वैरिएंट हुया बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये से शुरू

हुंडई एलांट्रा बीएस6 को 2.0 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया गया है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी का पॉवर तथा 192 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन क्रेटा एसयूवी में भी लगाया गया है।

Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा 'एस' वैरिएंट हुया बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये से शुरू

यह डीजल इंजन 115 बीएचपी का पॉवर तथा 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इस वैरिएंट अपडेट के बाद अब एलांट्रा सेडान सिर्फ तीन वैरिएंट में उपलब्ध है।

Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा 'एस' वैरिएंट हुया बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये से शुरू

इसके तीन वैरिएंट में एसएक्स एमटी, एसएक्स एटी तथा एसएक्स (O) एटी शामिल है। वैरिएंट में बदलाव के अलावा और कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह सेडान ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है।

Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा 'एस' वैरिएंट हुया बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये से शुरू

इन फीचर्स में एलईडी टेललाइट के साथ एलईडी ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि दिया गया है।

Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: हुंडई एलांट्रा 'एस' वैरिएंट हुया बंद, कीमत अब 18.49 लाख रुपये से शुरू

हुंडई ने अपना उत्पादन फिर भी शुरू कर दिया है तथ कंपनी ने अपने डीलरशिप भी फिर से खोल दिए है। कंपनी ने सिर्फ दो दिन में 170 यूनिट की बिक्री की है तथा 4000 इन्क्वायरी के साथ 500 से अधिक बुकिंग भी प्राप्त हुई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Elantra ‘S’ Variant Discontinued: Prices For Sedan Now Start At Rs 18.49 Lakh.Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 15, 2020, 13:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X