Hyundai Creta Price Hiked & New Base Variant: हुंडई क्रेटा की कीमत बढ़ी, पेश हुआ नया बेस वैरिएंट

कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया ने इस साल मार्च माह में हुंडई क्रेटा की सेकेंड-जनरेशन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह एसयूवी अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।

इस एसयूवी ने अपनी साथी कंपनी किया मोटर्स की किया सेल्टॉस को भी पछाड़ दिया है और सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई है। कंपनी ने इस कार की कीमत को बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक रूप में रखा है, जिससे ग्राहकों को इस कार की ओर आकर्षित किया जा सके।

लेकिन अब कंपनी ने इस कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है। इसके साथ ही हुंडई ने क्रेटा के एक नए बेस और एंट्रो लेवल वैरिएंट क्रेटा ई को भी लॉन्च किया है। इस वैरिएंट को मौजूदा बेस वैरिएंट ईएक्स से करीब 17,000 रुपये की कम कीमत पर उतारा गया है।

कंपनी ने इस वैरिएंट को 9.81 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है। इसके ई वैरिएंट को छोड़कर कंपनी ने इसके अन्य वैरिएंट्स में 12,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। अब इसके सेकेंड बेस वैरिएंट की कीमत 10.60 लाख और टॉप वैरिएंट की कीमत 16.26 लाख रुपये हो गई है।

नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन में उपलब्ध कराया है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। सभी इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है। इसके साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक व 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

1.5L Petrol
Variant New Price Old Price
E Rs9,81,890 -
EX Rs10,60,900 Rs9,99,000
S Rs11,83,900 Rs11,72,000
SX Rs13,57,900 Rs13,46,000
SX iVT Rs15,05,900 Rs14,94,000
SX (O) iVT Rs16,26,900 Rs16,15,000
1.4L Turbo-Petrol
SX DCT Rs16,27,900 Rs16,16,000
SX (O) DCT Rs17,31,900 Rs17,20,000
1.5L Turbo-Diesel Price List
E Rs9,99,000 Rs9,99,000
EX Rs11,60,900 Rs11,49,000
S Rs12,88,900 Rs12,77,000
SX Rs14,62,900 Rs14,51,000
SX (O) Rs15,90,900 Rs15,79,000
SX AT Rs16,10,900 Rs15,99,000
SX (O) AT Rs17,31,900 Rs17,20,000

इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी की पॉवर और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क, 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 138 बीएचपी की पॉवर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Creta New Base Variant Launched And Price Hiked Of Other Variants Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X