Hyundai’s New Electric Sub-Brand Ioniq: हुंडई ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक सब ब्रांड ‘आईओनिक’

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए सब-ब्रांड को पेश किया है, जिसका नाम आईओनिक रखा गया है। इस ब्रांड को अगले साल तक शुरू किया जाएगा और साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी इसके तहत कुछ इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी।

Hyundai’s New Electric Sub-Brand Ioniq: हुंडई ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक सब ब्रांड ‘आईओनिक’

इन कारों में कंपनी की ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी और सेडान कारें होंगी। हुंडई इस कार ब्रांड के तहत वाहनों की एक नई रेंज पेश करेगी, जिसमें मिड-साइज ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओनिक 5 होगी, जिसे साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

Hyundai’s New Electric Sub-Brand Ioniq: हुंडई ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक सब ब्रांड ‘आईओनिक’

इसके अलावा प्रोफेसी कॉन्सेप्ट पर आधारित कंपनी एक सेडान कार को भी लॉन्च करेगी, जिसका नाम आईओनिक 6 होगा और इसे साल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। वहीं कंपनी के इस सब-ब्रांड की तीसरी कार आईओनिक 7 को साल 2024 में बाजार में उतारा जाएगा।

Hyundai’s New Electric Sub-Brand Ioniq: हुंडई ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक सब ब्रांड ‘आईओनिक’

हुंडई की आईओनिक इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इन कारों में फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि हुंडई ने आईओनिक नाम को एक अन्य कार में इस्तेमाल किया जा चुका है।

Hyundai’s New Electric Sub-Brand Ioniq: हुंडई ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक सब ब्रांड ‘आईओनिक’

हुंडई ने इसके नेमप्लेट का इस्तेमाल अपनी एक 5-डोर हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और ऑल-इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन कार के लिए किया था। जानकारी के अनुसार इन कारों का उत्पादन जारी रखा जाएगा। आपको बता दें कि आईओनिक इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड को ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया गया था।

Hyundai’s New Electric Sub-Brand Ioniq: हुंडई ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक सब ब्रांड ‘आईओनिक’

जानकारी के अनुसार आईओनिक इलेक्ट्रिक में 38.3 किलोवॉट ऑवर की बैटरी लगाई गई है, जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटर को ताकत देती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 134 बीएचपी की पॉवर और 295 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करती है।

Hyundai’s New Electric Sub-Brand Ioniq: हुंडई ने पेश किया अपना नया इलेक्ट्रिक सब ब्रांड ‘आईओनिक’

वहीं आईओनिक के हाइब्रिड वर्जन की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 43 बीएचपी की पॉवर प्रदान करती है। इसके साथ 6-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Creating New Brand Called Ioniq For Its Electric Cars Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 10, 2020, 16:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X