हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर

हुंडई ने हाल ही में औरा कॉम्पैक्ट सेडान को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, इस कॉम्पैक्ट सेडान को 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर

हुंडई औरा को तीन इंजन विकल्प के साथ लाया गया है जिसे फीचर्स व अन्य आधार पर कुल 12 वैरिएंट में बांटा गया है। कंपनी ने इसे मुख्य 5 वैरिएंट में लाया है, इनके बारें में अधिक पढ़े:

हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर

हुंडई औरा ई

  • एलईडी टेल लैंप
  • 14 इंच स्टील व्हील
  • बॉडी के रंग के ही बम्पर
  • माइक्रो टाइप रूफ एंटीना
  • डुअल टोन इंटीरियर
  • पिछली सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • टैकोमीटर
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर
  • डुअल ट्रिप मीटर
  • सर्विस रिमाइंडर
  • हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर
    • मैन्युअल एसी, हीटर के साथ
    • फ्रंट पॉवर विंडो
    • कूल्ड ग्लव बॉक्स
    • इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग
    • इम्मोबिलाइजर
    • एमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
    • रियर पार्किंग सेंसर
    • ड्राइवर व पैसेंजर एयरबैग
    • ईबीडी, एबीएस के साथ
    • ड्राइवर व पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर
    • स्पीड अलर्ट
    • आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
    • हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर

      हुंडई औरा एस

      ई वैरिएंट के अतिरिक्त फीचर्स

      • एलईडी डीआरएल
      • फूल व्हील कवर (मैन्युअल गियरबॉक्स में)
      • 15 इंच स्टील व्हील
      • बॉडी के रंग के विंग मिरर व डोर हैंडल
      • ब्लैक्ड ऑउट बी-पिलर
      • विंग मिरर पर टर्न इंडिकेटर
      • रियर आर्मरेस्ट, कपहोल्डर के साथ
      • ब्लूटूथ व यूएसबी कनेक्टिविटी
      • टू-डीन इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम
      • हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर
        • सामने वा पीछे स्पीकर
        • पीछे एसी वेंट
        • टिल्ट स्टीयरिंग
        • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर
        • कीलेस एंट्री
        • सेंट्रल लॉकिंग
        • पीछे डिफॉगर
        • डे व नाईट आईआरवीएम
        • हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन
        • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
        • इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक
        • हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर

          हुंडई औरा एसएक्स

          एस वैरिएंट के अतिरिक्त फीचर्स

          • 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील
          • शार्क फिन एंटीना
          • सामने सीट के पीछे बैक सीट
          • पार्किंग लिवर टिप
          • मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले
          • 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
          • एप्पल कारप्ले
          • एंड्राइड ऑटो
          • वॉइस रिकॉग्निशन
          • आर्कमिस प्रीमियम साउंड सिस्टम
          • हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर

            हुंडई औरा एसएक्स+

            एसएक्स वैरिएंट के अतिरिक्त फीचर्स

            • रेडिएटर पर ग्लॉसी ब्लैक सराउंड (सिर्फ टर्बो में)
            • ऑल ब्लैक इंटीरियर, रेड इन्सर्ट के साथ (सिर्फ टर्बो में)
            • पैटर्न वाले क्रैशपैड (सिर्फ टर्बो में)
            • डार्क ग्रे फिनिश, डोर हैंडल पर
            • वायरलेस फोन चार्जर
            • हुंडई औरा वैरिएंट: जानिये कौन सी वैरिएंट है आपके लिए बेहतर

              हुंडई औरा एसएक्स (O)

              एसएक्स+ वैरिएंट के अतिरिक्त फीचर्स

              • लेदर वाले स्टीयरिंग व्हील
              • लेदर वाले गियर नॉब
              • क्रूज कंट्रोल

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Aura Variants Explained. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X