हुंडई औरा भारत में 5.79 लाख रुपये की कीमत पर हुई लॉन्च, फीचर्स, डिजाइन, इंजन के बारें में जाने

हुंडई इंडिया ने बाजार में औरा कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च कर दिया है। हुंडई औरा को भारतीय बाजार में 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतार गया है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

हुंडई औरा को 4 ट्रिम में उतारा गया है तथा इसके टॉप स्पेक मॉडल की कीमत 9.22 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गयी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, इसे 10,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक कराया जा सकता है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

हुंडई औरा का स्टाइलिंग व डिजाइन नई ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है। इसके सामने हिस्से को अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है, इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल लगाया गया है तथा दोनों किनारों पर एलईडी हेडलैंप दिए गए है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

इसके फॉग लैंप को नीचे रखा गया है व बोनट पर कई क्रीज दिए है, जिस वजह से सामने से औरा बेहद स्पोर्टी लुक देता है। साइड से देखने पर इसका 15 इंच का अलॉय व्हील दिखता है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

पिछले हिस्से में एलईडी टेल लाइट दिया गया है, ऊपरी हिस्से में शार्क फिन एंटीना व नीचे हिस्से में स्टॉप लैंप दिया गया है। हुंडई औरा पीछे से भी स्पोर्टी व चौड़ा लगता है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

हुंडई औरा के इंटीरियर की बात करें तो इसे प्रीमियम बनाया गया है तथा बेज रंग में रखा गया है। औरा में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके नीचे एयर कॉर्न वेंट तथा उसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी तकनीक भी दी गयी है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

औरा कॉम्पैक्ट सेडान में पुश बटन, क्रूज कंट्रोल व 5.3 इंच का मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले लगाया गया है तथा टैकोमीटर को अनालॉग रखा गया है। इसमें तीन स्पोक वाला अलॉय व्हील, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग दिया गया है व डोर हैंडल व गियर नॉब को भी नियोस जैसा रखा गया है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर व कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी जैसे फीचर्स दिए गए है।

हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

इंजन की बात करें तो हुंडई औरा को तीन इंजन विकल्प बीएस6 अनुसरित 1.2 लीटर, 1.2 लीटर डीजल तथा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ लाया गया है। इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में सीएनजी वैरिएंट का भी विकल्प लाया गया है।

Engine Max. Power (PS / rpm) Max. Torque (kgm / rpm) Transmission Mileage
1.2L Kappa Petrol 83 @ 6000 11.6 @ 4000 5 MT / AMT 20.50 kmpl (MT) / 20.10 kmpl (AMT)
1.2L ECOTORQ Diesel 75 @ 4000 19.4 @ 1750 - 2250 5 MT / AMT 25.35 kmpl (MT) / 25.40 kmpl (AMT)
1.0L Turbo GDI 100 @ 6000 17.5 @ 1500 - 4000 5 MT 20.50 kmpl (MT)
हुंडई औरा प्राइस: 5.79 लाख रुपये कीमत फीचर्स डिजाइन इंजन डिलीवरी जानकारी

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। हुंडई औरा को 6 रंग विकप में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें फियरी रेड, पोलर वाइट, टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू व विंटेज ब्राउन शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai Aura launched in India, priced at 5.79 lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X