हुंडई औरा के लॉन्च से पहले इंटीरियर की जानकारी आयी सामने, देखें तस्वीरें

हुंडई इंडिया भारत में जल्द ही एक नई सेडान औरा को लाने जा रहा है, हाल ही में इसे पेश किया गया था तथा इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है, इसे 10,000 रुपये अग्रिम राशि देकर बुक कराया जा सकता है।

हुंडई औरा इंटीरियर जानकारी लॉन्च 21 जनवरी से पहले

हुंडई औरा को देश में 21 जनवरी को लॉन्च किया जाना है लेकिन उससे पहले इसके इंटीरियर की जानकारी सामने आ गयी है। औरा के भीतरी हिस्से को प्रीमियम रखा गया है।

हुंडई औरा इंटीरियर जानकारी लॉन्च 21 जनवरी से पहले

इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है लेकिन इसे सेडान को बेज रंग दिया गया है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो को स्पोर्ट करता है।

हुंडई औरा इंटीरियर जानकारी लॉन्च 21 जनवरी से पहले

इसे एयर कॉर्न वेंट के ऊपर ही रखा गया है तथा इसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। हुंडई औरा में 5.3 इंच का मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले लगाया गया है तथा टैकोमीटर को अनालॉग रखा गया है।

हुंडई औरा इंटीरियर जानकारी लॉन्च 21 जनवरी से पहले

इसके सामने तीन स्पोक वाला अलॉय व्हील लगाया गया है, जो कि ग्रैंड आई10 नियोस में भी देखने को मिलता है। भीतरी हिस्से के डोर हैंडल व गियर नॉब भी नियोस जैसा ही रखा गया है।

हुंडई औरा इंटीरियर जानकारी लॉन्च 21 जनवरी से पहले

माना जा सकता है कि हुंडई औरा में रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर व कैमरा दिए जा सकते है।

बतातें चले कि हुंडई औरा को तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जाना है जिसमे 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर डीजल तथा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल शामिल है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल में सीएनजी का भी विकल्प दिया जाएगा।

हुंडई औरा इंटीरियर जानकारी लॉन्च 21 जनवरी से पहले

इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 6 से 9 लाख रुपये में लाया जा सकता है।

हुंडई औरा इंटीरियर जानकारी लॉन्च 21 जनवरी से पहले

हुंडई औरा लॉन्च किये जाने के बाद भारतीय बाजार में मारुति डिजायर, टाटा टिगोर, फोर्ड एस्पायर व होंडा अमेज जैसे वाहनों को टक्कर देने वाले है। देखना होगा इसे ग्राहकों की कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai Aura Interiors Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 16, 2020, 10:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X