Hyundai August 2020 Sales: हुंडई की अगस्त 2020 की बिक्री में हुई 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अगस्त 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने रिपोर्ट में बताया है कि अगस्त 2020 में घरेलू बिक्री में 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 45,809 यूनिट की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2019 में हुंडई ने 38,205 कारों की बिक्री की थी।

Hyundai August 2020 Sales: हुंडई की अगस्त 2020 की बिक्री में हुई 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें

हालांकि, भारत से हुंडई की कारों के एक्सपोर्ट में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार अगस्त 2020 में एक्सपोर्ट में 61.7 की गिरावट के साथ 6, 800 यूनिट कारों की बिक्री हुई है, जबकि अगस्त 2019 में 17,800 कारों की बिक्री दर्ज की गई थी।

Hyundai August 2020 Sales: हुंडई की अगस्त 2020 की बिक्री में हुई 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें

अगस्त की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक, तरुण गर्ग ने कहा कि बिक्री का श्रेय नए क्रेटा, वरना, टक्सन, नियोस, औरा और हाल ही में लॉन्च की गई आईएमटी पावरट्रेन वाली हुंडई वेन्यू को जाता है। इन कारों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है।

Hyundai August 2020 Sales: हुंडई की अगस्त 2020 की बिक्री में हुई 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें

बता दें कि कंपनी नेक्स्ट जनरेशन आई20 की रोड टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है। कार को कई अपडेट और नए फीचर के साथ उतारा जाएगा।

Hyundai August 2020 Sales: हुंडई की अगस्त 2020 की बिक्री में हुई 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें

इस कार को टर्बो पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जा सकता है जो एक पॉवरफुल इंजन होगा। भारत में यह कार 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में लॉन्च हो सकती है। इस कार में 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में उतारा जा सकता है।

Hyundai August 2020 Sales: हुंडई की अगस्त 2020 की बिक्री में हुई 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें

इस कार में दो ड्राइविंग मोड भी दिए जा सकते हैं। हालांकि कार के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। नई आई20 भारत में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, फॉक्सवैगन पोलो, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज को टक्कर दे सकती है।

Hyundai August 2020 Sales: हुंडई की अगस्त 2020 की बिक्री में हुई 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जानें

यह कार कंपनी की ब्लूलिंक तकनीक के साथ लॉन्च होगी। बताया जाता है कि यह हुंडई की अबतक की सबसे पॉवरफुल हैचबैक कार होगी। नेक्स्ट जनरेशन आई20 एक नई कीमत के साथ लॉन्च की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
Hyundai August car sales increased by 19.9 percent. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 1, 2020, 14:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X