कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

पूरी दुनिया में इस समय खतरनाक वायरस कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। अब तक लाखों लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। भारत में भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में पूरी तरह से लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। ऐसे में न ही कोई घर से नहीं निकल रहा है और सभी की गाड़ियां घर में ही खड़ी हैं। ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए यदि गाड़ी को लंबे समय के लिए खड़ा करना हो तो क्या करना चाहिए।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

1. गाड़ी के कवर से ढकें

गाड़ी को खड़ा करने के लिए घर में बना गैराज सबसे बेहतर जगह होती है। लेकिन बहुत से लोगों को घर में गैराज की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में आप जहां भी अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे हैं उसे कवर से ढक कर ही खड़ा करें।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

2. गाड़ी को साफ करें

जब आप अपनी कार को कई दिनों के लिए खड़ा करने वाले हैं, ऐसे में आपको अपनी कार को धोकर और अच्छे से साफ करके खड़ा करना चाहिए। क्योंकि अगर आप कार को बिना साफ किए खड़ा कर देंगे तो इससे कार का पेंट खराब हो सकता है।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

3. ऑइल को बदल दें

अगर आप अपनी कार को 30 दिनों से ज्यादा समय के लिए खड़ा करने वाले हैं तो खड़ा करने से पहले आपको अपनी कार का इंजन ऑयल बदल लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय तक इस्तेमाल न किए जाने पर पुराना ऑयल इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

4. फ्यूल टैंक को भरवा कर रखें

अगर आप अपनी कार को 30 दिन या उससे ज्यादा समय के लिए स्टोर करना चाहते हैं, तो उसे स्टोर करने से पहले उसका फ्यूल टैंक फुल करा दें। इस आपके फ्यूल टैंक में नमी नहीं पकड़ेगी और जंग नहीं लगेगी।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

5. बैटरी चार्ज करना

आपने इस बात पर तो ध्यान दिया ही होगा कि काफी समय तक कार को इस्तेमाल न करने से उसकी बैटरी डाउन हो जाती है और फिर स्टार्ट लेने में समस्या पैदा होती है। इससे बचने के लिए आपको अपनी कार को हफ्ते में दो बार कम से कम 15 मिनट के लिए स्टार्ट करना चाहिए।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

6. पार्किंग ब्रेक का इस्तेमाल न करें

कार को कई दिनों के लिए स्टोर करना हो तो उसे पार्किंग ब्रेक लगाकर नहीं खड़ा करना चाहिए। पार्किंग ब्रेक कई दिनों तक लगाकर रखने से उसके पैड रोटर्स से चिपक सकते हैं। इसके लिए आप एक टायर स्टॉपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोरोना वायरसः लंबे लॉकडाउन के दौरान कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें यहां

7. इंश्योरेंस का भी रखें ध्यान

कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी गाड़ी को लंबे समय के लिए खड़ा करते हैं और अपने इंश्योरेंस को चेक करना भूल जाते हैं। ऐसे में जब वो दोबारा गाड़ी निकालते हैं तो उनको दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए समय-समय पर कार का इंश्योरेंस चेक करते रहना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टिप्‍स #tips
English summary
How to keep your car during this coronavirus lockdown period, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 27, 2020, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X