2020 Honda WR-V BS6 At Dealerships: नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर

कार निर्माता कंपनी होंडा इंडिया ने बीते मार्च 2020 में इस बात की जानकारी दी थी कि नई होंडा डब्ल्यूआर-वी को बीएस6 मानकों के साथ और नए कॉस्मेटिक बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन पूरी दुनिया में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी लॉन्च के रोक दिया गया था।

2020 Honda WR-V BS6 At Dealerships: नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर

लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद होंडा ने इस कार को डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट को एक डीजलशिप पर देखा गया है और जिगव्हील द्वारा इसकी कुछ तस्वीरें जारी की गईं हैं।

2020 Honda WR-V BS6 At Dealerships: नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर

जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को दो वैरिएंट एसवी और वीएक्स में उतारने वाली है और इस कार में बीएस6 मानक आधारित डीजल और पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। डीलरशिप सूत्रों की माने तो होंडा डब्ल्यूआर-वी के टॉप वैरिएंट को 13.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

2020 Honda WR-V BS6 At Dealerships: नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर

बता दें कि इस कार की बुकिंग को इसकी लॉन्च के पहले ही शुरू कर दिया गया है और इसे 21,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इसके डिजाइन की बात करें को इसमें ज्यादातर बदलाव इसके अगले हिस्से में किए गए हैं।

2020 Honda WR-V BS6 At Dealerships: नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर

नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट में नए डिजाइन की ग्रिल और नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें नए एलईडी डीआरएल भी लगाए गए हैं। ध्यान देने वाली बात है कि इसके डीजल वैरिएंट में नए 16-इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं।

2020 Honda WR-V BS6 At Dealerships: नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर

वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट में पुराने डिजाइन के ही एलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में नई एलईडी टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए हैं और कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है।

2020 Honda WR-V BS6 At Dealerships: नई होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर

होंडा डब्ल्यूआर-वी को इसके मौजूदा 1.2-ली. पेट्रोल इंजन को बीएस6 अपडेट के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 89 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। वहीं इसका बीएस6 1.5-ली. डीजल इंजन 98 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इसके पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda WRV BS6 SUV Starts Arriving At Dealerships Indicating India Launch Soon, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X