Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

पिछले साल रिपोर्ट आई थी कि होंडा कार्स अपने एक उत्पादन यूनिट को बंद करने वाली है और खबर आई है कि नॉएडा के प्लांट को बंद किया जाएगा और इसकी जगह पर सारा काम तापुकारा प्लांट में शिफ्ट किया जाएगा। कंपनी ने रिस्ट्रक्चर प्लान्ट के तहत यह कदम उठाया है।

Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

होंडा कार्स के नॉएडा प्लांट में पिछले दो दशक से कारों का उत्पादन किया जा रहा था लेकिन पिछले महीने यहां उत्पादन बंद किया गया है। कंपनी के इस प्लांट में सिटी, सीआर-वी व सिविक का उत्पादन किया जाता था। कहा जा रहा है कि दिसंबर में एक भी यूनिट का उत्पादन नहीं किया गया है।

Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

वैसे वहां पर कंपनी की कॉर्पोरेट ऑफिस व आरएंडडी डिपार्टमेंट जारी रहेगी। कंपनी के अन्य प्लांट में हर साल 180,000 यूनिट का उत्पादन किया जा सकता है। हाल ही में होंडा कार्स ने नॉएडा प्लांट में काम कर रहे परमानेंट कर्मचारियों के लिए वालंटरी रिटायरमेंट स्कीम की घोषणा की थी।

Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

यह 28 जनवरी 2020 से प्रभाव में आने वाली है। वैसे तो कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन यह संकेत है कि कंपनी अपने नॉएडा प्लांट को बंद करने वाली है ताकि सभी कर्मचारियों को बंद करने से पहले छोड़ा जा सके।

Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

नॉएडा प्लांट को 30,000 यूनिट क्षमता के साथ शुरू किया गया था और इसे 100,000 यूनिट में अपडेट किया गया था। इस प्लांट में करीब 2000 कर्मचारी काम रहे थे और करीब 1000 कर्मचारी वीआरएस ले रहे हैं। साथ ही बचे हुए कर्मचारियों को अन्य प्लांट में ट्रांसफर में किया जाएगा।

Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

कंपनी की बिक्री की बात करें तो होंडा कार्स इंडिया ने नवंबर 2020 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी किए थे। इन आंकड़ों के अनुसार होंडा कार्स ने बीते माह 9,990 यूनिट्स कारों की बिक्री की थी। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते साल नवंबर माह के मुकाबले इस नवंबर 2020 में कंपनी की बिक्री में 54.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

बता दें कि होंडा कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार में नवंबर 2019 में 6,459 यूनिट्स की बिक्री की थी। बता दें कि होंडा कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में 7वां स्थान हासिल किया है। कंपनी मौजूदा समय में 3।5 मार्केट शेयर हासिल कर चुकी है और इयर-ऑन-इयर आंकड़ों के अनुसार 1 प्रतिशत की बढ़त पर है।

Honda Noida Production Plant: होंडा कार्स ने नॉएडा प्रोडक्शन प्लांट में रोका उत्पादन, जानें क्या होगा असर

होंडा कार्स इंडिया की मॉडल के अनुसार बिक्री की बात करें तो कंपनी के पास अपने लोकप्रिय मॉडल के रूप में होंडा अमेज और होंडा सिटी जैसी सेडान हैं और दोनों ने ही पिछले महीने लगातार वॉल्यूम दिए हैं। होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान की नवंबर 2020 में सबसे ज्यादा यूनिट बेची गई हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda stops production at Greater Noida plant. Read in Hindi.
Story first published: Friday, December 18, 2020, 17:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X