Honda Jazz BS6 Variant Details: नई होंडा जैज के वैरिएंट का हुआ खुलासा, कल होगी लॉन्च

कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया अपनी हैचबैक कार होंडा जैज की नेक्स्ट-जनरेशन को 26 अगस्त 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इस कार की लॉन्च के पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी। अब इस कार को लेकर कुछ नहीं जानकारियां सामने आई हैं।

Honda Jazz BS6 Variant Details: नई होंडा जैज के वैरिएंट का हुआ खुलासा, कल होगी लॉन्च

आपको बता दें कि हाल ही इस कार को डीलरशिप पर देखा गया था और अब होंडा जैज बीएस6 के वैरिएंट का खुलासा हुआ है। टीम बीएचपी द्वारा जारी कुछ तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नई होंडा जैज बीएस6 को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

Honda Jazz BS6 Variant Details: नई होंडा जैज के वैरिएंट का हुआ खुलासा, कल होगी लॉन्च

कंपनी इस कार को वी, वीएक्स और जेडएक्स वैरिएंट में बाजार में उतारेगी। वहीं इसके वैरिएंट वाइस कुछ फीचर्स के बारे में भी खुलासा हुआ है, हालांकि इसके फीचर्स की पूरी लिस्ट को इसकी लॉन्च के समय ही पेश किया जाएगा।

Honda Jazz BS6 Variant Details: नई होंडा जैज के वैरिएंट का हुआ खुलासा, कल होगी लॉन्च

फिलहाल जानकारी के अनुसार इसके वी वैरिएंट में एलईडी डीआरएल (सैपरेट), फ्रंट ग्रिल पर हाई ग्लॉस ब्लैक के साथ क्रोम अपर और लोवर एक्सेंट, क्रूज कंट्रोल, जैक नाइफ रीट्रैकेबल की, फ्लश-फिट रियर पार्किंग सेंसर और स्टियरिंग व्हील कंट्रोल्स पर क्रोम रिंग दी गई है।

Honda Jazz BS6 Variant Details: नई होंडा जैज के वैरिएंट का हुआ खुलासा, कल होगी लॉन्च

वहीं इसके वीएक्स वैरिएंट की बात करें तो इस वैरिएंट में सॉफ्ट टचपैड डैशबोर्ड (असिस्टेंट साइड), व्हाइट और रेज कलर के साथ वन पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन (मैन्युअल वैरिएंट में) और की-लेस रिमोट के साथ होंडा स्मार्ट सिस्टम दिया गया है।

Honda Jazz BS6 Variant Details: नई होंडा जैज के वैरिएंट का हुआ खुलासा, कल होगी लॉन्च

नई होंडा जैज बीएस6 के तीसरे वैरिएंट जेडएक्स की बात करें तो इस वैरिएंट में वन-टच ओपन/क्लोस फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ व ऑटो रिवर्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एडवांस एलईडी हेडलैंप और एडवांस एलईडी फ्रंट फॉग लैंप दिए गए हैं।

Honda Jazz BS6 Variant Details: नई होंडा जैज के वैरिएंट का हुआ खुलासा, कल होगी लॉन्च

इसके इंजन की बात करें तो इसमें बीएस6 अनुसरित 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, यह इंजन 89 बीएचपी की पॉवर और 110 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा। इसे सिर्फ एक इंजन विकल्प में लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Honda Jazz BS6 Variant Features Revealed Launch On 26 August Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 25, 2020, 11:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X