BS6 Honda Grazia 125 Reached At Dealership: नई होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी नई 2020 होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 को लॉन्च किया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस स्कूटर को अपने डीलरशिप पर पहुंचाना शुरू कर दिया है।

BS6 Honda Grazia 125 Reached At Dealership: नई होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

बाइक देखो द्वारा डीलरशिप पर इस स्कूटर की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया है, जिसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 73,912 रुपये (एक्स-शोरूम) और डीलक्स वैरिएंट की कीमत 80,978 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

BS6 Honda Grazia 125 Reached At Dealership: नई होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

कंपनी ने इस स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की है। इच्छुक ग्राहक होंडा ग्राजिया 125 को 500 और 1000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक कर सकते हैं। बता दें कि नई 2020 होंडा ग्राजिया 125 को कंपनी अपडेट करके नए फीचर्स दिए हैं, जिन्हें एक्टिवा 125 में भी देखा जा सकता है।

BS6 Honda Grazia 125 Reached At Dealership: नई होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

ध्यान देने वाली बात यह है कि नई 2020 होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 अपने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 13,600 रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो नई 2020 होंडा ग्राजिया 125 पहले से ज्यादा स्पोर्टियर लगती है।

BS6 Honda Grazia 125 Reached At Dealership: नई होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

कंपनी ने इस स्कूटर में स्प्लिट एलईडी हेडलाइट को री-पोजिशन किया है, जिसके चलते नई ग्राजिया 125 पहले से ज्यादा एग्रेसिव लगती है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नया टेललैंप इस्तेमाल किया है। पिछले हिस्से में जेट विमान से प्रेरित रियर विंकर और स्प्लिट ग्रैब रेल लगाए गए हैं, जो कि इसे और भी बेहतर लुक देते हैं।

BS6 Honda Grazia 125 Reached At Dealership: नई होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

स्कूटर के साइट में इसके 3डी लोगो को लगाया गया है, वहीं होंडा की बैजिंग को इसके फ्लोर पैनल पर दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। इसके इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 125 सीसी पीजीएम-एफआई एचईटी (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) बीएस6 इंजन लगाया है।

BS6 Honda Grazia 125 Reached At Dealership: नई होंडा ग्राजिया 125 बीएस6 डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

बता दें कि यही इंजन कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर होंडा एक्टिवा 125 में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह 124 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन 6,000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पॉवर और 5,000 आरपीएम पर 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda Grazia 125 BS6 Starts Reaching At Dealerships Price Specification Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 28, 2020, 12:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X